हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला देश के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस में से एक है. यहां सर्दियों के दिनों में सबसे अधिक लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने आते हैं. आपको बता दें, देश के सबसे फेमस हिल स्टेशन में से एक शिमला को “पहाड़ों की रानी” भी कहा जाता है. ऐसे में देश-विदेश से यहां पर्यटक घूमने आते हैं. आइए जानते हैं कि शिमला जाने का बेस्ट टाइम क्या है और यहां की 5 फेमस स्पॉट कौन सी है?
ADVERTISEMENT
शिमला घूमने का सही समय?
वैसे तो आप शिमला घूमने कभी भी जा सकते हैं लेकिन जनवरी और फरवरी के बीच यहां जमकर बर्फबारी होती है, जिसका आनंद लेने दूर-दूर से लोग आते हैं. बता दें, इस दौरान यह पूरा शहर बर्फ के सफेद चादर से ढक जाता है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इसके अलावा आप शिमला की सैर करने मार्च से लेकर जून के बीच जा सकते हैं. इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहाना और ठंड भरा होता है. आप सितंबर से दिसंबर के बीच भी शिमला घूमने के लिए जा सकते हैं, क्योंकि यहां का मौसम और वातावरण बेहद शांत होता है.
ये है शिमला की 5 फेमस जगहें
स्कैंडल प्वाइंट
शिमला में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक स्कैंडल प्वाइंट है. आपको बता दें, इस जगह का नाम स्कैंडल प्वाइंट इसलिए रखा गया है क्योंकि कहा जाता है कि यहां से पटियाला के राजा भूपिंदर सिंह ने ब्रिटिश वायसराय, लॉर्ड किचनर की बेटी पर फिदा होकर उसका किडनैप कर लिया था. आप स्कैंडल प्वाइंट में सूरज को सूर्यास्त और सूर्योदय होते हुए देख सकते है, जो काफी आकर्षण का केंद्र है.
जाखू हिल
यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और यह जगह समुद्र तल से 8,054 फीट की ऊंचाई पर है. जिसके कारण ये शिमला की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है. बता दें, यहां पर ही शिमला की सबसे ऊंची मंदिर- जाखू मंदिर है जो भगवान हनुमान को समर्पित है. यहां पर हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति है. इस मंदिर को देखने के लिए पर्यटकों का तांता पूरे साल लगा रहता है.
तारा देवी मंदिर
अगर आप भक्ति और धर्म में विश्वास रखते हैं तो आपको शिमला में रहते हुए तारा मंदिर अवश्य आना चाहिए. आपको बता दें, तारा पर्वत की चोटी पर स्थित यह मंदिर लगभग 250 साल पुराना है. इस स्थान पर देवी तारा विराजमान हैं, जो देवी दुर्गा के नौ बहनों में से एक हैं. स्थानीय मान्यता के अनुसार मंदिर में स्थापित लकड़ी के देवता को पश्चिम बंगाल से मंगाया गया था. यहां की अद्भुत वास्तुकला को देखकर पर्यटक मनमोहित हो जाते हैं.
समर हिल्स
शिमला में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक समर हिल्स है. आपको बता दें, यह समुद्र तल से लगभग 2,123 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसे पॉटर हिल्स के नाम से भी जाना जाता है. ये एक आकर्षक और खूबसूरत शहर है. हरियालियों से घिरी इस पहाड़ी का शिखर काफी सुंदर दृश्य प्रस्तुत करता है. जनवरी के महीने में यहां का नजारा देखने लायक होता है.
माल रोड
माल रोड को शिमला में रोमांटिक और आकर्षक स्थलों में से एक माना जाता है. यहां पर अगर आप नहीं गए तो आपकी ट्रिप अधूरी रहेगी, क्योंकि इसे शिमला का जान कहा जाता है. यह जगह कपल्स के लिए काफी अच्छा है. ऐसे में हनीमून के लिहाज से कपल्स यहां जरूर आते हैं. बता दें, यहां शॉपिंग के लिहाज से कई बड़ी मार्केट, शोरूम और डिपार्टमेंटल स्टोर भी हैं. यहां आपको आभूषण, गर्म कपड़े, शॉल आदि सस्ते दामों में मिल जाएंगे. इसके अलावा शिमला के माल रोड में आप कालीबाड़ी मंदिर, टाउन हॉल और गेयटी थिएटर देखने जा सकते हैं.
शिमला कैसे पहुंचे?
यहां तक पहुंचने के लिए आप अपनी सुविधा के मुताबिक रोड, ट्रेन, एयर किसी भी कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रोड कनेक्टिविटी- शिमला पहुंचने के लिए देश के बड़े शहरों से रोड कनेक्टिविटी शानदार है. अगर आप दिल्ली से शिमला जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डायरेक्ट बस मिल जाएगी.
ट्रेन कनेक्टिविटी- आप दिल्ली से कालका ट्रेन के द्वारा भी आ सकते हैं और फिर कालका से शिमला के लिए टॉय ट्रेन चलती है तो आप टॉय ट्रेन द्वारा शिमला पहुंच सकते है.
एयर कनेक्टिविटी- वैसे तो शिमला में एयरपोर्ट है लेकिन यहां पर बहुत कम फ्लाइट्स आती हैं. ऐसे में आपको फ्लाइट से चंडीगढ़ तक आना होगा और फिर चंडीगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा शिमला जाना होगा.
शिमला घूमने में कितना खर्चा आएगा?
आपको बता दें, पूरा शिमला आप 3 से 4 दिन में घूम सकते हैं और इन 3-4 दिनों में शिमला का घूमने का खर्चा ₹6000 से ₹10000 तक आएगा.
ADVERTISEMENT