फुर्सत में घूमने लायक है कश्मीर की ये जगह, यहां होता है जन्नत का एहसास

यदि आप शांत और सुंदर जगहों की तलाश में हैं जहाँ आप प्रकृति का आनंद ले सकें और मज़े भी कर सकें, तो दूधपथरी आपके लिए एकदम सही जगह है.

NewsTak

News Tak Desk

06 May 2024 (अपडेटेड: 07 May 2024, 06:06 PM)

follow google news

गर्मियों का मौसम आते ही मन में घूमने फिरने की इच्छा तीव्र हो उठती है. लेकिन अक्सर पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. यदि आप शांत और सुंदर जगहों की तलाश में हैं जहाँ आप प्रकृति का आनंद ले सकें और मज़े भी कर सकें, तो दूधपथरी आपके लिए एकदम सही जगह है.

Read more!

कहां है दूधपथरी?

दूथपथरी का अर्थ है, दूध की घाटी. कश्मीर की ये जगह दूध की घाटी के नाम से प्रसिद्ध है. दूधपथरी श्रीनगर से सिर्फ 40 किमी. की दूरी पर है. कहा जाता है कि घास के किनारे बहने वाली नदी इतने बहाव से नीचे की ओर गिरती है कि दूध जैसी दिखाई देती है. इस वजह से इसे दूधपथरी कहा जाता है. दूधपथरी कश्मीर का एक छोटा-सा हिल स्टेशन है जो समुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. दूधपथरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.

दूधपथरी में देखने वाली जगहें

दिश्खाल

नेचर लवर्स के लिए ये जगह बिलकुल परफेक्ट है. यह दूधपथरी के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है. यह जगह घास के मैदान और बर्फ से ढका हुआ है. यहां की खूबसूरती देख कर आप इस जगह के दीवाने हो जाएंगे. यहाँ आपको शांति और प्रकृति का भरपूर आनंद मिलेगा.

शालीगंगा नदी

यह नदी ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच होकर बहती है. इसका नजारा आप दूधपथरी आकर देख सकते हैं. और कल-कल करती बहती हुई नदी के आस पास के वातावरण का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं. घास के मैदान से लगभग 2 किमी की दूरी तय करके आप यहां पहुंच सकते हैं.

तांगर

तांगर दूधपथरी का एक प्यारा सा गांव है. जहां से आप अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. ये गांव चारों तरफ से पहाड़ और जंगलों से घिरा हुआ है. यहां आपको स्थानीय संस्कृति और जीवन शैली का अनुभव करने का अवसर मिल सकता है.

पलमैदान

यह जगह दूधपथरी से लगभग 5 किमी दूर है. इस जगह को पलमैदान इसलिए कहा जाता है क्योंकि घास के मैदान में कई बड़े-बड़े पत्थर हैं.  यह जगह अभी भी पर्यटकों की भीड़ से अछूता है.

दूधपथरी जाने का सबसे अच्छा समय

दूधपथरी जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के महीने (मई से सितंबर) होते हैं. इन महीनों में मौसम सुहावना होता है और आप विभिन्न गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.

दूधपथरी कैसे पहुंचे?

अगर आप फ्लाइट से दूधपथरी आ रहे हैं, तो यहां जाने के लिए आपको सबसे पहले श्रीनगर पहुंचना होगा. इसके बाद आप यहां से रेंट वाली गाड़ी लेकर दूधपथरी जा सकते हैं. इसके अलावा आप श्रीनगर से टैक्सी ले सकते हैं. टैक्सी आपको श्रीनगर बडगाम के रास्ते दूधपथरी पहुंचा देगी.

    follow google newsfollow whatsapp