मनोकामना पूर्ति के लिए घर बैठे नीम करौली बाबा के पास लगाएं अर्जी, नायाब है तरीका

नीम करौली बाबा (neem karoli baba) को 20वीं सदी के महान संतों में से एक माना जाता है. माना जाता है कि जो नीम करौली बाबा (neem karoli baba) के दरबार में अर्जी लगाता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में यदि आप भी बाबा के धाम जाना चाहते हैं, लेकिन...

NewsTak

News Tak Desk

20 Apr 2024 (अपडेटेड: 05 Oct 2024, 05:24 PM)

follow google news

नीम करौली बाबा (Neem Karoli Babaकी ख्याति देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. इनके पास लोग देश के कोने-कोने से अपनी अर्जी लगाने पहुंचते हैं. नीम करौली बाबा को 20वीं सदी के महान संतों में से एक माना जाता है. माना जाता है कि जो नीम करौली बाबा के दरबार में अर्जी लगाता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में यदि आप भी बाबा के धाम जाना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण जा नहीं पा रहे तो, घर बैठे ही इस तरह नीम करौली बाबा से अर्जी लगा सकते हैं.

Read more!

Neem Karoli Baba: ऐसे लगाएं अर्जी

नीम करौली बाबा तक अपनी अर्जी पहुंचाने के लिए सबसे पहले घर में उनकी तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद मूर्ति के आगे बैठकर नीम करौली बाबा का ध्यान करें और उनके सामने अपनी इच्छा प्रकट करें. इसके साथ ही आप नीम करौली बाबा के चालीसा का भी पाठ कर सकते हैं. माना जाता है कि इस तरीके से भी आपकी अर्जी नीम करौली बाबा तक पहुंच सकती है.

नीम करौली बाबा के अनमोल विचार

नीम करौली बाबा (neem karoli baba) सभी से प्रेम भाव रखते थे. उनका मानना था कि यदि व्यक्ति संसार में हर किसी से प्रेम करेगा, तो संसार आधे से ज्यादा दुख और कष्ट समाप्त हो जाएंगे. नीम करोली बाबा का यह भी कहना था कि व्यक्ति को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि यही व्यक्ति के दुखों का कारण बनता है. छल-कपट की जगह ईश्वर को पाने की इच्छा रखनी चाहिए. नीम करोली बाबा का कहना था कि अगर आप ईश्वर पर भरोसा रखेंगे, तो वह भी आपका ध्यान रखेंगे. नीम करोली बाबा के अनुसार, संत आदि से कभी भी बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए. यदि आप उनका सम्मान नहीं कर पा रहे हैं, तो उनका अपमान भी करें, अन्यथा आपको दुख और कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको जीवन में ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त होगी

    follow google newsfollow whatsapp