अमरनाथ यात्रा करने वाले शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सभी श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है. आपको बता दें कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वेबसाइट के अनुसार, अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 150 रुपए तय है. अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए वेबसाइट पर बताई गई बैंक शाखाओं के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जा सकता है. श्रद्धालु यात्रा के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jksasb.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मोबाइल एप्लिकेशन से भी अमरनाथ यात्रा के लिए घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
अमरनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र है अनिवार्य
बता दें, जो भी लोग अमरनाथ यात्रा करना चाहते हैं, वो बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के आवेदन नहीं कर सकेंगे. उन्हें 8 अप्रैल 2024 को या उसके बाद किसी अधिकृत डॉक्टर से जारी वैध अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (सीएचसी), आधार कार्ड, सरकार से मान्यता प्राप्त वैध पहचान पत्र होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन मान्य होगा.
ऐसे होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
देश में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 540 शाखाओं में पंजीकरण होगा. अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों को प्रत्येक आवेदन करने वाले की फोटो, यात्रा पंजीकरण की 250 रुपए प्रति यात्री फीस, ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल सहित पते की जरूरत पड़ेगी.
अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण फीस व पोस्टल चार्ज श्री अमरनाथ जी श्राइन के मुख्य अकाउंट अधिकारी के नाम भेजने होंगे.
अमरनाथ यात्रा के लिए क्या है आयु सीमा?
13 से कम और 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस यात्रा में शामिल नहीं हो सकते. इसके अलावा 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाएं भी इस यात्रा पर नहीं जा सकतीं.
अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद पवित्र गुफा से रोज सुबह और शाम की आरती का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. लोग वेबसाइट और ऐप के जरिए आरती में शामिल हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT