लोनावला में घूमने लायक ये है 7 सबसे अच्छी जगह, ना करें मिस

लोनावला में हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. लेकिन यदि आपने अभी तक इस हिल स्टेशन का दौरा नहीं किया है, तो अब आपको यहां जरूर आना जाहिए. हरियाली के बीच बसे लोनावला की सैर के लिए जाएं तो इन बेहतरीन जगहों का लुत्फ जरूर उठाएं.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

लोनावला भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है. इसे महाराष्ट्र का स्विटजरलैंड भी कहा जाता है. ऐसे में गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए ये एक बेहतरीन हॉलीडे स्पाॅट है. यहां आप अपने फैमिली या दोस्तों के साथ शॉर्ट ट्रिप पर जा सकते हैं. लोनावला में हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. लेकिन यदि आपने अभी तक इस हिल स्टेशन का दौरा नहीं किया है, तो अब आपको यहां जरूर आना जाहिए. हरियाली के बीच बसे लोनावला की सैर के लिए जाएं तो इन बेहतरीन जगहों का लुत्फ जरूर उठाएं.

Read more!

 

कार्ला गुफाएं

कार्ला गुफा लोनावला से 10 किलोमीटर दूर है. यह पुणे-मुंबई हाईवे पर स्थित है. इस जगह पर जाने के लिए आपको लगभग 1.5 घंटे का समय लगेगा. बता दें, यह प्राचीन बौद्ध चट्टान गुफाओं का एक परिसर है. यह प्राचीन काल की शानदार वास्तुकला को दर्शाता है. कार्ला गुफाओं की यात्रा का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक है. यहां के अद्भुत नजारे और अनुभव आपको रोमांच से भर देंगे.

 

अमृतांजन प्वाइंट

पिकनिक मनाने के लिए लोनावला में स्थित अमृतांजन प्वाइंट शानदार जगह है. खंडाला घाट के पास स्थित अमृतांजन प्वाइंट हरियाली और एरियल व्यू के लिए मशहूर है. यहां परिवार या दोस्तों के साथ आप साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं. क्योंकि यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है, इसके अलावा इसके आसपास के ज्यादातर इलाकों का नजारा भी खूबसूरत होता है.

 

कुने फॉल्स

गर्मियों में वाटरफॉल का लुत्फ उठाने के लिए ये एक बेहतरीन हाॅलीडे स्पाॅट है. बुशी बांध के पास कुने फॉल्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. इस वॉटरफॉल के आसपास काफी हरियाली है. 

 

वैक्स म्यूजियम

लोनावला जाएं तो वैक्स म्यूजियम जरूर घूमें. बता दें, वर्सोली रेलवे स्टेशन से महज 3 किलोमीटर दूर टोल प्लाजा के पास ये वैक्स म्यूजियम है. इस म्यूजियम में कपिल देव, ए आर रहमान, राजीव गांधी और माइकल जैक्सन समेत कई हस्तियों के वैक्स स्टैच्यू बने हैं. इस जगह को परिवार या दोस्तों से साथ एक्सप्लोर करने में मजा आएगा. आप यहां इन स्टैच्यू के साथ फोटो भी क्लिक करा सकते हैं. यह म्यूजियम सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है.

 

लायन प्वाइंट

लायन प्वाइंट एक पहाड़ी है. आप शाम के समय यहां जा सकते हैं और सूर्यास्त का लुत्फ उठा सकते हैं और ऊपर से हरी घाटियों का सुंदर व शानदार दृश्य देख सकते हैं. ये प्रकृति प्रेमियों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन है. आपको बता दें, यह जगह शेरों का घर नहीं है, बल्कि लोनावला लायंस क्लब का हिस्सा होने के कारण इसका यह नाम रखा गया है.

 

डेला एडवेंचर पार्क

5 एकड़ में फैला ये भारत का सबसे बड़ा एडवेंचर पार्क है. आपको इस अद्भुत जगह की सैर जरूर करनी चाहिए. बता दें, यहां 70 अलग-अलग मनोरंजक साहसिक गतिविधियां हैं. यहां एक रेस्टोरेंट भी है जहां आप स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं. यह वह जगह है जहां आपको अपनी जरूरत की हर चीज मिल सकती है. 

 

भाजा गुफाएं

ये गुफा 2200 साल से अधिक पुराना है. यह कार्ला गुफाओं के साथ भारत की सबसे पुरानी गुफा है. गुफा का प्रवेश द्वार घोड़े की नाल के आकार का है. आपको बता दें, इस गुफा के अंदर एक झरना है जिससे तालाब बनता है. गुफा में जाने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक है.

 

लोनावला घूमने का सही समय

वैसे तो आप साल में किसी भी वक्त लोनावला घूमने के लिए जा सकते हैं. लेकिन लोनावला की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मानसून के दौरान है क्योंकि उस समय प्रकृति अपने सबसे अच्छे रूप में होती है. यहां आसपास कई झीलें और पहाड़ियां हैं. ऐसे में मानसून में आप यहां प्रकृति का बेहतरीन आनंद ले सकते हैं.

 

कैसे पहुंचे लोनावला?

लोनावला पहुंचने के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बस की सुविधा मौजूद है. ऐसे में आप अपने सहुलियत के मुताबिक किसी भी साधन से यहां घूमने के लिए पहुंच सकते हैं.

फ्लाइट से- लोनावला से नजदीकी हवाई अड्डा पुणे है. यहां उतरकर टैक्सी या कैब के जरिए आप लोनावला पहुंच सकते हैं. बता दें, लोनावाला मुंबई और पुणे के बीचों बीच बसा है इसलिए आप अगर मुंबई के एयरपोर्ट पर भी आते हैं, तो वहां से सीधे लोनावाला पहुंच सकते हैं. पुणे एयरपोर्ट लोनावाला से 64 किलोमीटर दूर है जबकि मुंबई का छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यहां से 104 किलोमीटर की दूरी पर है.

ट्रेन से-  पुणे से हर 2 घंटे पर लोनावला के लिए लोकल ट्रेन चलती है. ट्रेन के जरिए मुंबई से यहां पहुंचने में 3 घंटे लगते हैं जबकि पुणे से यहां डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है.

सड़क से- लोनावला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर है और सड़क के मार्ग दूसरे शहरों से भी जुड़ा हुआ है. खोपोली, करजात, तालेगांव से भी यहां के लिए कई बसें चलती हैं.

    follow google news