शादी से पहले होनेवाले जीवनसाथी के साथ घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें

अगर आपकी भी शादी इस साल होने वाली है और पार्टनर के साथ मिलकर एक दूसरे को जानने समझने के लिए जगहों की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने पार्टनर के साथ प्री-वेडिंग शूट के साथ-साथ खूबसूरत लम्हा गुजार सकते हैं.

NewsTak

News Tak Desk

06 May 2024 (अपडेटेड: 07 May 2024, 05:37 PM)

follow google news

अगर आपकी भी शादी इस साल होने वाली है और पार्टनर के साथ मिलकर एक दूसरे को जानने समझने के लिए जगहों की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप अपने पार्टनर के साथ प्री-वेडिंग शूट के साथ-साथ खूबसूरत लम्हा गुजार सकते हैं. और एक-दूसरे को जानने के भरपूर मौके भी आपको मिल जाएंगे.

Read more!

शादी से पहले मंगेतर के साथ इन जगहों पर जाएं घूमने

दिल्ली से ऋषिकेश

अगर आप दिल्ली से हैं और अपने पार्टनर के साथ शॉर्ट ट्रिप की डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो ऐसे में आपको ऋषिकेश की यात्रा पर निकल जाना चाहिए. बता दें, दिल्ली से ऋषिकेश आप बस, ट्रेन या खुद की गाड़ी से जा सकते हैं. ऋषिकेश में आप अपने पार्टनर के साथ रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. साथ ही शाम में गंगा किनारे सुकून का समय बिता सकते हैं.

जयपुर

बता दें, जयपुर प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए सबसे अच्छी जगह है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं. इसके साथ ही आप गुलाबी नगर 'जयपुर' को एक्स्प्लोर भी कर सकते हैं. यहां आप आमेर किला, हवा महल, जंतर मंतर, गलताजी मंदिर, बिड़ला मंदिर, नाहरगढ़ किला, जल महल समेत अन्य जगहो पर भी घुम सकते हैं.

राजगीर

अगर आप बिहार से हैं और ऐसे जगह की तलाश में हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ फोटोशूट कराने की जगह तलाश रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. बिहार में पार्टनर संग समय बिताने के लिए कई जगहे हैं. आपको बता दें, राजगीर स्थित ग्लास स्काईवॉक प्री वेडिंग शूट के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है. यहां आप कम बजट में भी अच्छा-खासा फोटोशूट करा सकते हैं.

मनाली

मनाली न सिर्फ भारत का खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है, बल्कि यह प्री वेडिंग शूट के लिए काफी खूबसूरत डेस्टिनेशन्स भी है. यहां भी आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. यहां के फूलों और सेब के बगीचों से आती सुंगंधित हवाएं आपके दिलो दिमाग को ताजा कर देंगी. खूबसूरत पहाड़ियां और यहां का सर्द मौसम आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

आगरा

आगरा में ताजमहल ही नहीं आगरा का किला, एतमादुद्दौला का मकबरा और फतेहपुर सीकरी भी यहाँ के प्रमुख देखने लायक स्थानों में से एक हैं. प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा से बेस्ट और रोमांटिक जगह और कोई नहीं हो सकती. बता दें, ताजमहल के अलावा आप आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के पास भी अपना फोटोशूट करवा सकते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp