अगर आप घूमने के शौकीन हैं और शहरी वातावरण से दूर कहीं एकांत में घूमने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं तो आपको भारत के इन गांव में एक बार जरूर आना चाहिए. कहा जाता है कि भारत गांव का देश है यहां शहर ही नहीं गांव भी इतने खूबसूरत हैं कि यहां आप घूमकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. आइए भारत के कुछ ऐसे गांव के बारे में बताते हैं जहां आपको जरूर घूमने जाना चाहिए. इन स्थानों को एक बार देखने के बाद आपको वहां बसने का मन करेगा.
ADVERTISEMENT
माणा गांव
भारत के खूबसूरत गांव के बारे में अगर हम बात करें तो उनमे सबसे पहले स्थान पर माणा गांव का नाम आता है. यह भारत और तिब्बत-चीन सीमा के किनारे स्थित अंतिम गांव है. यह गांव पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां की ऊंची पहाड़ियों और शुद्ध वातावरण आपको बहुत प्रभावित करेगी. आपको अपनी जिंदगी में एक बार ये गांव जाना चाहिए.
दर्चिक गांव
यह गांव लद्दाख के कारगिल जिले के कारगिल तहसील में स्थित है. यहां की सुंदर पहाड़ियां, ताजगी भरे हवाओं में आप खुश हो जाएंगे. अगर आप शहर के प्रदूषित वातावरण से दूर कहीं अपनी छुट्टी बिताना चाहते हैं तो आप इस गांव में अपनी फैमिली के साथ जाकर भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं.
मलाणा
हिमालय की चोटियों के बीच स्थित मलाणा गांव चारों तरफ से गहरी खाइयों और बर्फीले पहाड़ों से घिरा है. यह गांव करीब 1700 लोगों की आबादी वाला मशहूर गांव है. कहा जाता है कि जब सिकंदर ने हिंदुस्तान पर हमला किया था, तो उसके कुछ सैनिकों ने मलाणा गांव में ही पनाह ली थी और फिर वो यही के होकर रह गए. मलाणा गांव के लोग कनाशी नाम की भाषा बोलते हैं. बता दें, मलाणा के बुजुर्ग बाहरी लोगों से हाथ मिलाने और उन्हें छूने से भी परहेज करते हैं.
मौलिन्नोंग, मेघालय
"एशिया का सबसे स्वच्छ गांव" कहा जाने वाला मौलिन्नोंग अपनी हरियाली, झरनों और पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है. यही वजह है कि इसे गॉड्स ओन गॉर्डन भी कहा जाता है. यहां की सबसे खास बात यह है कि गांव वाले महिलाओं को अधिक अहमियत देते हैं. यहां पैतृक संपत्ति, छोटी बेटी को दिया जाता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह गांव घूमने व रहने लायक है.
कोडाईकनाल, तमिलनाडु
"पहाड़ों की रानी" के नाम से जाना जाने वाला कोडाईकनाल अपनी झीलों, नौका विहार और मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. यहां जाकर आप नौका विहार का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
ADVERTISEMENT