उत्तराखंड को "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, और वजह है भी! बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल, और शांत वातावरण, ये राज्य पर्यटकों को अपनी ओर खींच ही लेता है. औली, ऋषिकेश, और नैनीताल जैसे नाम तो हमेशा सुनने में आते हैं, मगर उत्तराखंड में कई अनछुए रत्न भी मौजूद हैं, जिनमें से एक है खूबसूरत हिल स्टेशन– कनाताल.
ADVERTISEMENT
अगर आप भीड़-भाड़ से दूर, पहाड़ों की गोद में शांतिपूर्ण छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो कनाताल आपके लिए एकदम सही जगह है. आइए जानते हैं कुछ कारण, जो कनाताल को घूमने लायक बनाते हैं:
सप्ताहांत की आदर्श जगह
मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित होने के कारण, कनाताल देहरादून, दिल्ली, और मसूरी जैसे शहरों से आसानी से जुड़ा हुआ है. तो अगर आप हफ्ते भर के काम से थक गए हैं, तो वीकेंड पर कनाताल घूमने का प्लान बना सकते हैं. बस एक रात की यात्रा और आप उत्तराखंड के इस खूबसूरत गांव में तरोताजा हो सकते हैं. चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे देवदार के वृक्षों से घिरा कनाताल, हिमालय की तलहटी में बसा एक बेहद ही खूबसूरत गांव है. यहाँ से हिमाचल की बर्फ से ढकी चोट्टियाँ साफ देखी जा सकती हैं। सुबह के सूरज की किरणें पहाड़ों पर पड़ती हैं, तो वो नजारा देखने लायक होता है। कनाताल अभी तक पर्यटकों की भीड़ से अछूता है, इसलिए यहां शांति कायम रहती है. अगर आप शहर के शोर से दूर प्रकृति की गोद में सुकून ढूंढ रहे हैं, तो कनाताल आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
रोमांचक गतिविधियां
कनाताल सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं. ट्रैकिंग, रैपलिंग, और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी चीजें करने के लिए ये जगह काफी मशहूर है.
आसपास है ये दर्शनीय स्थल
कनाताल से कुछ ही दूरी पर कई अन्य खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें आप अपनी यात्रा में शामिल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप एशिया के सबसे बड़े बांधों में से एक, टिहरी बांध घूमने जा सकते हैं. साथ ही, प्राचीन सुरकंडा देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं. तो अगली बार जब आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाएं, तो कनाताल को अपनी यात्रा कार्यक्रम में जरूर शामिल करें. यह खूबसूरत हिल स्टेशन आपको निराश नहीं करेगा.
ADVERTISEMENT