Jio, Airtel और Vi के ₹19, ₹22 और ₹23 वाले रिचार्ज में आखिर क्या है खास, जो हर जगह हो रही है इनकी चर्चा?

न्यूज तक

• 02:08 PM • 05 Jul 2025

Recharge Plan 2025: अगर आपको सिर्फ एक दिन के लिए इंटरनेट की जरूरत है और आप ये नहीं जानते कि आपकी टेलीकॉम कंपनी का सबसे सस्ता डेटा प्लान कौन-सा है, तो यह खबर आपकी उलझन दूर कर देगी. यहां जानिए Jio, Airtel और Vi के सबसे किफायती 1 दिन वाले डेटा पैक्स.

follow google news
1

1/7

|

कभी-कभी एक दिन का डेटा खत्म होने पर तुरंत इंटरनेट की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों के एक दिन की वैधता वाले सस्ते डेटा प्लान काम आते हैं. यहां जानिए Jio, Airtel और Vi के सबसे किफायती 1-डे डेटा वाउचर.

2

2/7

|

Airtel, Jio और Vi के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज ऑप्शंस मिलते हैं. लेकिन जब बात सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी की हो तो ऑप्शंस काफी सीमित हैं. ऐसे पैक्स का इस्तेमाल लोग ट्रैवल या इमरजेंसी में करते हैं.

3

3/7

|

Airtel अपने यूजर्स को 22 रुपये में 1GB डेटा का प्लान देता है. इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन है. इसे चाहे आप किसी भी समय रिचार्ज करें, यह रात 12 बजे खत्म हो जाएगा.
 

4

4/7

|

Reliance Jio का 19 रुपये वाला पैक सबसे सस्ता है. इसमें यूजर को 1GB डेटा एक दिन के लिए मिलता है. अगर पूरा डेटा इस्तेमाल नहीं हुआ तो बचा हुआ डेटा मिडनाइट के बाद एक्सपायर हो जाएगा.
 

5

5/7

|

Vodafone-Idea (Vi) यूजर्स के लिए 1 दिन का डेटा पैक 23 रुपये में आता है. इसमें भी 1GB डेटा मिलता है. यह प्लान भी रात 12 बजे के बाद खत्म हो जाता है. फिर चाहे आपने दिन में जब भी रिचार्ज किया हो.
 

6

6/7

|

इन एक-दिवसीय डेटा वाउचर्स को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि यूजर का बेस प्लान एक्टिव हो. बिना बेस रिचार्ज के ये डेटा पैक्स काम नहीं करेंगे, भले ही आपने उन्हें खरीद लिया हो.

7

7/7

|

अगर कीमत की बात करें तो Jio का प्लान सबसे सस्ता है जो 19 रुपये में 1GB डेटा दे रहा है. इसके बाद Airtel का 22 रुपये वाला है और फिर Vi का 23 रुपये वाला प्लान आता है. यानी Jio यहां भी सस्ता और फायदेमंद होगा.
 

सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp