अगस्त महीने की शुरुआत एक राहतभरी खबर के साथ हुई है. तेल कंपनियों ने देशभर में 19KG वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में 33.50 रुपए की कटौती कर की है. नई कीमत 1 अगस्त यानी आज से देशभर में लागू हो गई है, इसका लाभ होटल, रेस्तरां और खानपान बिजनेस से जुड़े कारोबारियों को मिलेगा. हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है.
ADVERTISEMENT
LPG गैस सिलेंडर के दामों में कितनी हुई कटौती?
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपए की कटौती की गई है. इस बदलाव के साथ, राजधानी दिल्ली में अब 19 KG वाला LPG सिलेंडर 1,631.50 रुपए में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,665 रुपए थी.
प्रमुख शहरों में LPG सिलेंडर के नए दाम:
तेल विपणन कंपनी IOCL की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी शहरों में प्रति सिलेंडर लगभग 33 रुपए की कटौती दर्ज की गई है. नीचे देखिए प्रमुख शहरों में सिलेंडर के दाम...
- दिल्ली: अब 1,631.50 रुपए (पहले 1,665 रुपए)
- कोलकाता: अब 1,734.50 रुपए (पहले 1,769 रुपए)
- मुंबई: अब 1,582.50 रुपए (पहले 1,616 रुपए)
- चेन्नई: अब 1,789 रुपए (पहले 1,823.50 रुपए)
घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि, आम जनता को उम्मीद थी कि रक्षाबंधन को देखते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था और तब से इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
घरेलू रसोई गैस की वर्तमान कीमतें (14.3 किलोग्राम)
- दिल्ली: 853 रुपए
- मुंबई: 852.50 रुपए
- लखनऊ: 890.50 रुपए
- पटना: 942.50 रुपए
- हैदराबाद: 905 रुपए
- गाजियाबाद: 850.50 रुपए
ADVERTISEMENT