ट्रेन में Extra सामान ले जाने नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसपर क्या कहा!  

Indian Railways Extra Baggage News: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन तमाम अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि भारतीय रेलवे अब हवाई यात्रा की तरह ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क वसूलेगी.

NewsTak

NewsTak

• 04:26 PM • 22 Aug 2025

follow google news

Indian Railways Extra Baggage News:रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन तमाम अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि भारतीय रेलवे अब हवाई यात्रा की तरह ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क वसूलेगी.

Read more!

हमारे सहयोगी आजतक चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे में एक्स्ट्रा लगेज को लेकर कोई नया नियम लागू नहीं किया गया है और न ही यात्रियों पर कोई जुर्माना लगाया जाएगा.

पुराना नियम 

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आई थीं जिसमें कहा गया था कि अब से रेलवे में यात्रियों के सामान का वजन और आकार एयरपोर्ट की तरह चेक किया जाएगा और अगर सामान तय सीमा से ज्यादा हुआ, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इन रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी और यात्रियों को अपने बैग की प्री-बुकिंग भी करनी पड़ सकती है.

हालांकि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन सभी खबरों का खंडन कर दिया है. उन्होंने कहा, "दशकों से रेलवे में सामान ले जाने के लिए कुछ नियम हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि अतिरिक्त वजन पर किराया वसूला जाएगा." उन्होंने कहा कि कोई नया नियम नहीं बनाया गया है और यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है.

गलत रिपोर्टों का खंडन

पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अलग-अलग कोच श्रेणियों के लिए सामान की सीमा तय की गई है, जैसे फर्स्ट क्लास एसी में 70 किलो, एसी सेकंड क्लास में 50 किलो, थर्ड एसी और स्लीपर में 40 किलो और जनरल बोगी में 35 किलो.

यह भी कहा गया था कि इस सीमा से ज्यादा सामान होने पर जुर्माना लगेगा. इन दावों में यह भी शामिल था कि केवल 10 किलो तक का अतिरिक्त सामान ही बिना बुकिंग के साथ ले जाया जा सकेगा. रेल मंत्री ने इन सभी बातों को गलत और निराधार बताया है.

    follow google news