IRCTC Current Availability: भारतीय रेलवे, जो देश की सबसे बड़ी परिवहन प्रणाली है, हर दिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. लेकिन कई बार टिकट बुक करने के बावजूद कंफर्म सीट नहीं मिल पाती, खासकर तत्काल या सामान्य कोटे में. अच्छी खबर यह है कि भारतीय रेलवे ने चार्ट बनने के बाद भी कंफर्म सीट पाने की सुविधा शुरू की है, जिसे करंट बुकिंग या चार्ट वैकेंसी बुकिंग कहा जाता है. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए वरदान है, जिनके पास वेटलिस्ट या अनरिजर्व्ड टिकट है.
ADVERTISEMENT
मान लीजिए आपने दिल्ली से पटना के लिए किसी ट्रेन में स्लीपर में टिकट बुक की है और चार्ट बनने के बाद आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ. लेकिन आपका पहुंचना जरूरी है तो ऐसे में अगर उस ट्रेन में 2A या 3A में अगर सीट खाली हो तो करंट बुकिंग से आप टिकट ले सकते है. कई बार तो करंट टिकट के दाम भी सामान्य टिकट से कम होते है लेकिन ऐसा होगा ही ये कोई जरूरी नहीं हैं.
चार्ट बनना क्या होता है?
रेलवे में चार्ट बनना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें ट्रेन के सभी यात्रियों की सीट और बर्थ को अंतिम रूप दिया जाता है. यह दो बार होता है, पहला चार्ट प्रस्थान से 4 घंटे पहले तैयार होता है, जिसमें कंफर्म, RAC, और वेटलिस्ट टिकटों की स्थिति दिखती है, जबकि अंतिम चार्ट प्रस्थान से 30 मिनट पहले बनता है. जिसमें आखिरी कैंसिलेशन और उपलब्ध सीटों की जानकारी अपडेट होती है.
करंट बुकिंग क्या है?
करंट बुकिंग एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत चार्ट बनने के बाद खाली सीटों को IRCTC की वेबसाइट, ऐप, या रेलवे स्टेशन के काउंटर के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इसमें केवल कंफर्म टिकट बुक होते हैं, RAC या वेटलिस्ट टिकट नहीं मिलते. यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन केवल वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों को छूट मिल सकती है. बोर्डिंग पॉइंट, यात्री का नाम, आयु, या लिंग बदलना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन लेट होने और टिकट कैंसिल होने पर क्या आपको पता है रिफंड के नियम? जानें सबकुछ
कैसे करें करंट बुकिंग?
चार्ट बनने के बाद कंफर्म सीट पाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई सुविधाएं शुरू की हैं. यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है:
ऑनलाइन करंट बुकिंग प्रक्रिया
IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए आप चार्ट बनने के बाद खाली सीट बुक कर सकते हैं। प्रक्रिया इस प्रकार है:
- Step 1: IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) या IRCTC Rail Connect ऐप पर लॉग इन करें.
- Step 2: “Trains” सेक्शन में जाएं और “Current Availability” या “Chart Vacancy” ऑप्शन चुनें.
- Step 3: अपनी यात्रा की जानकारी भरें, जैसे प्रस्थान स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, यात्रा की तारीख, और ट्रेन का नाम/नंबर.
- Step 4: उपलब्ध सीटों की सूची दिखाई देगी. अपनी पसंद की सीट और कोच (AC, स्लीपर, आदि) चुनें.
- Step 5: यात्री का विवरण (नाम, आयु, लिंग) भरें और भुगतान करें. भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, या IRCTC वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं.
- Step 6: बुकिंग के बाद टिकट की पुष्टि तुरंत हो जाएगी, और टिकट आपके रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल पर भेज दिया जाएगा.
ध्यान दें: करंट बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले से 30 मिनट पहले तक उपलब्ध होती है. प्रीमियम और सुविधा ट्रेनों में यह आखिरी बुकिंग किराए पर आधारित होती है.
ऑफलाइन बुकिंग (रेलवे काउंटर या TTE के जरिए)
अगर आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाते, तो स्टेशन पर भी कंफर्म सीट पा सकते हैं:
- रेलवे काउंटर: नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं. चार्ट बनने के बाद खाली सीटों की जानकारी मांगें. अगर सीट उपलब्ध है, तो तुरंत बुकिंग करवाएं. इसके लिए यात्री का विवरण और भुगतान तैयार रखें.
- TTE (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर): ट्रेन में TTE से संपर्क करें. अगर कोई सीट खाली है (जैसे नो-शो या कैंसिलेशन के कारण), तो TTE उसे आपको दे सकता है. इसके लिए आपको किराया और जुर्माना (अगर अनरिजर्व्ड टिकट है) देना होगा.
क्यों होती है करंट बुकिंग?
चार्ट बनने के बाद कुछ कोटों की सीट खाली रह जाती है, जिस वजह से रेलवे इन सीटों को भरने के लिए करंट बुकिंग की सुविधा देता हैं. चार्ट बनने के बाद कई कोटों की खाली सीटें करंट बुकिंग के लिए उपलब्ध हो सकती हैं. इनमें VIP कोटा शामिल है, जो सांसदों, मंत्रियों, या उच्च अधिकारियों के लिए आरक्षित सीटें हैं और उपयोग न होने पर रिलीज होती हैं. आपातकालीन कोटा (EQ) मेडिकल इमरजेंसी या रेलवे कर्मचारियों के लिए होता है, जो खाली रहने पर उपलब्ध होता है. इसके अलावा, आखिरी समय में कैंसिलेशन से खाली हुई सीटें और दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, या विदेशी पर्यटक कोटा की अप्रयुक्त सीटें भी बुक की जा सकती हैं.
चार्ट वैकेंसी कैसे चेक करें?
चार्ट वैकेंसी चेक करना आसान है और यह आपको उपलब्ध सीटों की सटीक जानकारी देता है:
IRCTC वेबसाइट/ऐप
IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर “Chart Vacancy” सेक्शन में जाएं। ट्रेन नंबर, यात्रा तारीख, और स्टेशन डिटेल्स दर्ज करें. यह कोच-वाइज और क्लास-वाइज (जैसे AC, स्लीपर) खाली सीटों की सूची दिखाएगा, जिससे आप उपलब्धता आसानी से चेक कर सकते हैं.
रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन पर चार्ट कोच के बाहर या प्लेटफॉर्म के नोटिस बोर्ड पर देखें. यह यात्री का नाम, सीट नंबर, और कोच दिखाता है. अगर आपका नाम चार्ट में नहीं है, तो TTE (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) या रिजर्वेशन काउंटर से खाली सीटों की जानकारी प्राप्त करें.
अन्य प्लेटफॉर्म
redRail, Trainman, या RailYatri जैसे IRCTC-अधिकृत प्लेटफॉर्म भी चार्ट वैकेंसी और PNR स्टेटस चेक करने की सुविधा प्रदान करते हैं. इन ऐप्स के जरिए आप ट्रेन की उपलब्धता और सीट की स्थिति आसानी से देख सकते हैं, खासकर यात्रा से पहले.
यह खबर भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक करने के बाद भी इन 5 स्टेप से बदल सकते हैं Boarding Station, जानें पूरा प्रोसेस
ADVERTISEMENT