पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, कई किसानों को नहीं मिलेगा लाभ, जारी हुआ नोटिफिकेशन

PM Kisan Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त अक्तूबर में हो सकती है जारी. कई किसानों की किस्त रुकी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन.

पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त अपडेट
पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त अपडेट

सौरव कुमार

17 Sep 2025 (अपडेटेड: 17 Sep 2025, 02:16 PM)

follow google news

PM Kisan Nidhi Yojana: देश भर के करोड़ों किसान पीएम सम्मान निधि योजना की 21 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए तीन किस्तों(एक किस्त में 2000 रुपए) में दिए जाते है, जो कि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इस साल दो किस्त आ चुके हैं और तीसरे किस्त का इंतजार है. इसी बीच सरकार के द्वारा पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया गया है. आइए जानते है पूरी बात.

Read more!

क्या है महत्वपूर्ण सूचना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर एक प्रकाशित सूचना के मुताबिक, इस योजना में कुछ ऐसे मामलों की पहचान की गई है जो इस पीएम किसान योजना के योग्य नहीं है. इसमें वे किसान शामिल है जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीद ली है या फिर ऐसे परिवार जिनमें एक से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है.

फिलहाल ऐसे कभी किसानों की अगली किस्त रोक दी गई है और वेरिफिकेशन के बाद ही उनकी किस्तें दोबारा शुरू की जाएगी. विभाग ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे पीएम किसान की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसान ई-मित्र चैटबॉट पर अपनी योग्यता की जांच जरूर कर लें.

कब आएगी 21वीं किस्त?

माना जा रहा है कि इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त त्योहारी सीजन में जारी कर दीजिएगा. अक्टूबर में दीवाली से पहले सरकार किसानों को इसकी सौगात दे सकती है. हालांकि इसे लेकर को कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. योजना के नियमों के अनुसार हर 4 महीने में यह किस्त दी जाती. इस साल 19 वीं किस्त फरवरी, 20वीं किस्त जून की जगह अगस्त में जारी की गई थी. नियमों के मुताबिक तो अक्टूबर में ही किस्त जारी की जा सकती है, वहीं अगस्त में 20वीं किस्त आने की वजह से चर्चाएं ऐसी भी है कि यह दिसंबर में आएगी.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  • सबसे पहले PM Kisan पोर्टल पर जाएं.
  • "Farmer Corner" सेक्शन में जाएं और "Beneficiary List" पर क्लिक करें.
  • राज्य, जिला, उप-जिला (तहसील), ब्लॉक और गांव चुनें.
  • "Get Report" बटन दबाते ही लाभार्थियों की सूची खुलेगी.
  • अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आप अगली किस्त पाने के हकदार हैं.

यह खबर भी पढ़ें: अब नहीं काटने पड़ेंगे कोर्ट और RTO के चक्कर, घर बैठै ही माफ हो जाएगा 5 साल तक के गाड़ी के चालान, ऐसे चेक करें स्टेटस

    follow google news