E20 पेट्रोल से खतरा! इस कंपनी ने ग्राहकों को दी चेतावनी, माइलेज और इंजन पर पड़ेगा असर

क्या आप अपनी गाड़ी में E20 पेट्रोल डलवाने की सोच रहे हैं? अगर आपकी गाड़ी पुरानी है तो सावधान हो जाइए. फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी ने अपने ग्राहकों को E20 पेट्रोल के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है. 

e20 petrol
e20 petrol

NewsTak

28 Aug 2025 (अपडेटेड: 28 Aug 2025, 12:18 PM)

follow google news

क्या आप अपनी गाड़ी में E20 पेट्रोल डलवाने की सोच रहे हैं? अगर आपकी गाड़ी पुरानी है तो सावधान हो जाइए. फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने अपने ग्राहकों को E20 पेट्रोल के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है. इससे एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर किन कारों में नया फ्यूल सुरक्षित है और किनके लिए नुकसानदायक?  

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर यूजर अंकुर ठाकुर नाम के एक शख्स ने रेनॉल्ट को एक मेल भेजकर पूछा कि क्या वह अपनी 2022 मॉडल की कार में E20 पेट्रोल इस्तेमाल कर सकता है, जिसपर कंपनी ने रिप्लाई दिया है वह चर्चाओं में आ गया है. 

कंपनी ने अपने जवाब में कहा, "Renault ने साफ कहा कि 2022 Triber मॉडल को E20 पर टेस्ट नहीं किया गया है, इसलिए, इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती."

आजतक मे छपी रिपोर्ट में मुताबिक, यूजर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पेट्रोलियम मंत्रालय को टैग कर लिखा कि  "मेरी 2022 की कार में E20 पेट्रोल न डालने की सलाह दी जा रही है. यह नई कार है, जिसे तीन साल में सिर्फ 13,000 किमी चलाया गया. अब मुझे क्या करना चाहिए?" 

E20 पेट्रोल क्या है?

E20 पेट्रोल में 20% एथेनॉल और 80% सामान्य पेट्रोल होता है. सरकार पर्यावरण संरक्षण का हवाला इसको बढ़ावा दे रही है. हाल ही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के बताया था कि उनके रेगुलर पेट्रोल में 20%, पावर95 में 15%, पावर99 में 11% और पावर100 में 4.5% एथेनॉल होता है. यह मिश्रण उत्सर्जन कम करने में मदद करता है.

किन कारों में हो रही है मुश्किल?  

जानकारों के मुताबिक 2012 से 2023 के बीच बनी गाड़ियां ज्यादातर E10-कंप्लायंस इंजन के साथ आईं थी. 1 अप्रैल 2023 के बाद बनीं गाड़ियां E20-कंपैटिबल होनी अनिवार्य है.  

इस वजह से पुरानी कारों में E20 डालने पर माइलेज घटने या इंजन के परफॉर्मेंस में समस्या आने की आशंका रहती है. सरकार भी मान चुकी है कि पुराने वाहनों पर इसका असर पड़ सकता है.  

कैसे पहचानें आपकी कार E20-रेडी है या नहीं?  

- फ्यूल कैप या विंडशील्ड पर E20 Compatible या E20 Fuel का स्टिकर देखें.  

- ओनर मैनुअल में दिए निर्देश पढ़ें.  

- वाहन पहचान नंबर (VIN) दर्ज करके कंपनी की वेबसाइट पर विवरण देखें.  

- जरूरत पड़ने पर डीलरशिप या कस्टमर केयर से पुष्टि करें.  

Read: 'गाड़ी जल्दी खराब ...माइलेज कम' जैसी बातों के बीच पर केेंद्र सरकार ने गिनाए E20 ईंधन के फायदे!

    follow google news