September New Rule: सितंबर महीने की शुरुआत के साथ कई बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका असर आपकी जेब और खर्चों पर पड़ने वाला है. ITR से लेकर LPG सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) तक कई ऐसे बदलाव हैं, जो हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हैं. आइए जानते हैं सितंबर महीने में कौनसे 7 बड़े बदलाव होने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
1. ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख
इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइलिंग की लास्ट डेट 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है. जिससे टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करने के लिए अतिरिक्त समय मिला है. हालांकि लास्ट डेट फाइल करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. अगर आप 15 सितंबर तक ITR फाइल नहीं करते तो आपको नोटिस का सामना करना पड़ सकता है.
2. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की डेडलाइन
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 है. पहले यह डेडलाइन 30 जून थी, जिसे बढ़ाया गया. यह स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन लाभ सुनिश्चित करती है. अगर आप NPS के तहत हैं तो 30 सितंबर से पहले इसपर उचित निर्णय लें.
3. डाक सेवाओं में बदलाव
1 सितंबर 2025 से भारतीय डाक विभाग घरेलू स्तर पर सामान्य डाक सेवाओं को स्पीड पोस्ट में मिला रहा है. अब देश के भीतर कोई भी डाक केवल स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजी जाएगी. इससे आपकी डाक तेजी से भेजी जाएगी, जिससे समय की बचत होगी.
4. SBI क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन
1 सितंबर 2025 से SBI कार्ड ने अपने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में बदलाव की घोषणा की है. अब डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइटों पर किए गए लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
5. बैंकों की स्पेशल FD योजनाओं की समयसीमा
इंडियन बैंक और IDBI बैंक की विशेष FD योजनाओं में निवेश की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 है. इन स्कीम्स में आकर्षक ब्याज दरें मिल रही हैं.
- इंडियन बैंक: 444-दिन और 555-दिन की FD स्कीम्स.
- IDBI बैंक: 444-दिन, 555-दिन और 700-दिन की विशेष FD.
6. CNG, PNG और जेट फ्यूल की कीमतों में बदलाव
हर महीने की तरह सितंबर में भी तेल कंपनियां CNG, PNG, और जेट फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं. इनके दाम में उतार-चढ़ाव आपकी गाड़ी, घरेलू गैस, और हवाई यात्रा की लागत को प्रभावित कर सकता है.
7. LPG सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव
1 सितंबर 2025 से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है. पिछले महीने दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 33.50 रुपये घटकर 1,631.50 रुपये हो गई थी. वहीं, घरेलू 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है. जो 8 अप्रैल 2025 से स्थिर है. सितंबर में कीमतों में बदलाव हो सकता है.
ADVERTISEMENT