सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ में कुंवारे घूम रहे सैंकड़ों लड़के, वजह बड़ी हैरान करने वाली

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का नगला खुशाली गांव इन दिनों एक अजीबोगरीब समस्या से जूझ रहा है. इस गांव के सैकड़ों युवा सिर्फ गांव की खस्ताहाल सड़क की वजह से शादी नहीं कर पा रहे हैं.

akhilesh
akhilesh

न्यूज तक

• 05:11 PM • 11 Jul 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का नगला खुशाली गांव इन दिनों एक अजीबोगरीब समस्या से जूझ रहा है. इस गांव के सैकड़ों युवा सिर्फ गांव की खस्ताहाल सड़क की वजह से शादी नहीं कर पा रहे हैं. यह समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि अब तक 100 से ज़्यादा लड़के शादी की उम्र पार करने के बावजूद कुंवारे घूम रहे हैं.

Read more!

बदहाल सड़क बनी शादी में रुकावट

नगला खुशाली गांव करहल विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां की सड़क की हालत इतनी खराब है कि बरसात के मौसम में यह पूरी तरह से दलदल और कीचड़ में बदल जाती है. पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, वाहनों का तो सवाल ही नहीं उठता. ग्रामीणों का कहना है कि इसी बदहाली के कारण उनके बेटों के लिए रिश्ते नहीं आ रहे हैं. जब भी कोई रिश्ता लेकर आता है, गांव की हालत देखकर वापस चला जाता है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गांव में कई ऐसे युवा हैं जिनकी शादी की उम्र निकल चुकी है. उनकी दुल्हन पाने की उम्मीदें टूट रही हैं. यह सिर्फ एक सड़क की समस्या नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकट बन गया है.

अखिलेश यादव के क्षेत्र का हाल बेहाल

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नगला खुशाली गांव उसी करहल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विधायक रह चुके हैं. लगातार कई सालों से इस क्षेत्र से सपा के ही विधायक चुने जाते रहे हैं, फिर भी इस गांव की समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से सड़क बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. उनका कहना है कि इस इलाके के ज्यादातर लोग हमेशा से समाजवादी पार्टी का समर्थन करते रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही.

स्कूल भी हुआ मर्ज, बच्चों की पढ़ाई पर असर

खराब सड़क के साथ-साथ गांव वालों को एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गांव के सरकारी स्कूल को भी बच्चों की कम संख्या का हवाला देकर तीन किलोमीटर दूर दूसरे स्कूल में मिला दिया गया है. खराब सड़क के कारण अभिभावक अपने बच्चों को इतनी दूर भेजने से डरते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है.

नगला खुशाली गांव के लोगों ने सड़क और स्कूल दोनों समस्याओं को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं है. अब देखना यह है कि क्या इस खबर के बाद प्रशासन इन कुंवारे लड़कों की समस्या पर ध्यान देगा और उनके लिए दुल्हन लाने का रास्ता साफ करेगा.

    follow google newsfollow whatsapp