UPPSC की RO/ARO परीक्षा देने पहुंचे SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य, वायरल हुआ 'ठुकरा के मेरा प्यार' गाना, लोग बोले- अब बदला लेगा!

SDM Jyoti Maurya Husband: पत्नी ज्योति मौर्य से विवाद से बीच पति आलोक मौर्य रविवार को कानपुर में UPPSC के RO/ARO की परीक्षा देने पहंचे. इस दौरन उनकी तस्वीर कैमरों में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

SDM Jyoti Maurya Husband
UP News

न्यूज तक

27 Jul 2025 (अपडेटेड: 27 Jul 2025, 09:36 PM)

follow google news

SDM Jyoti Maurya Husband: ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह कुछ और है. दरअसल, 27 जुलाई 2025 को UPPSC के RO/ARO एग्जाम की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इसी बीच आलोक मौर्य को एक परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए देखा गया.

Read more!

बताया जा रहा है कि आलोक को कानपुर के स्कूल के परीक्षा केंद्र पर देखा गया था. इस दौरान वे मीडिया के कैमरों में कैद हो गए. हालांकि इस दौरान आलोक ने कोई बयान नहीं दिया. लेकिन उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कानपुर के इस स्कूल में दी परीक्षा

आपको बता दें कि यूपी की बहुचर्चित SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य विवाद को लेकर जहां एक समय हर मीडिया चैनल पर खूब चर्चाएं हो रही थीं, वहीं अब दोनों ने खुद को मीडिया से पूरी तरह दूर कर लिया है. लेकिन रविवार को आलोक मौर्य ने कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर RO/ARO की परीक्षा दी.

बॉलीवुड फिल्म के गीत से तुलना

इस बीच आलोक मौर्य को लेकर सोशल मीडिया पर साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'शादी में ज़रूर आना' का गीत 'ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी' तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे उनके आत्मसम्मान और नई शुरुआत से जोड़ रहे हैं और कह रहे कि अब आलोक बदला लेंगे.

क्या है SDM ज्योति और आलोक विवाद

आपको बता दें कि ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं और आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी हैं. दावा किया जाता है कि उन्होंने ही अपनी पत्नी यानी ज्योति की पढ़ाई और करियर में महत्वपूर्ण योगदान दिया. लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद हो गए, जो कि तलाक और गुजारा भत्ते की कानूनी लड़ाई तक पहुंच गए. यह विवाद एक समय मीडिया और सोशल मीडिया पर छाया रहा.

सार्वजनिक टिप्पणी से बच रहे हैं दाेनों

फिलहाल ज्योति और आलोक दोनों एक-दूसरे पर सार्वजनिक टिप्पणी से बच रहे हैं. लेकिन इस बीच आलोक मौर्य हर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जो एक संकेत है कि वे अब खुद को फिर से स्थापित करने के मिशन पर हैं.

ये पढ़ें : परीक्षा सेंटर पर पत्नी का उतारवाया मंगलसूत्र तो भड़क गया पति, वीडियो वायरल

    follow google newsfollow whatsapp