उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क पर इतनी ज्यादा फिसलन हो गई कि वहां से गुजरने वाले दर्जनों बाइक सवार धड़ाधड़ गिरने लगे. देखते ही देखते सड़क पर लोगों के गिरने का तांता लग गया. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड बुलाई और सड़क को पानी से धोकर साफ करवाया.
ADVERTISEMENT
क्यों हुई इतनी फिसलन?
यह घटना अमरोहा के बछरायूं इलाके की है. यहां सड़क पर पहले से ही थोड़ी मिट्टी और शुगर मिल की गंदगी जमा थी. जैसे ही हल्की बारिश हुई, यह गंदगी कीचड़ जैसे चिकने पेस्ट में बदल गई. सड़क इतनी चिकनी हो गई कि बाइक सवार जैसे ही ब्रेक लगाते, उनकी गाड़ी फिसल जाती.
वीडियो हुआ वायरल
सड़क पर लोगों के गिरने का यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि लोग संभलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिसलन की वजह से खुद को रोक नहीं पा रहे. राहत की बात यह रही कि किसी को बहुत गंभीर चोट नहीं आई.
पुलिस ने तुरंत संभाला मोर्चा
जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सबसे पहले एक ट्रैक्टर मंगवाकर सड़क से जमा हुआ कीचड़ और मलबा हटवाया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और पूरी सड़क की पानी से अच्छे से धुलाई की गई. सफाई होने के बाद ही लोगों का आना-जाना सुरक्षित हो पाया.
ADVERTISEMENT

