कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों पर दिए गए बयान पर मांगी माफी, कहा-'कुछ' शब्द हटाकर मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया

Aniruddhacharya Controversy Video: लड़कियों पर विवादित बयान देने के बाद विवादों में फंसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अब अपने बयान को लेकर अब माफी मांगी ली है. लड़कियों  पर की गई टिप्पणी का उनका ये वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.

Aniruddhacharya Controversy Video
अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी.

न्यूज तक

• 07:52 PM • 26 Jul 2025

follow google news

Aniruddhacharya Controversy Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने एक बयान को लेकर इन दिनों जबरदस्त विवाद में घिरे हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर ब्रज मंडल तक उनका भारी विरोध हो रहा है. आरोप है कि उन्होंने लड़कियों पर को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों वीडियो में कही बात को लेकर भारी आक्रोश जता रहे है.

Read more!

दरअसल, उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर एक बयान दिया था. इसके बाद से ही उनकी इस टिप्पणी का भारी विरोध किया जा रहा हैं. इस लेकर कई शहरों उनके खिलाफ प्रदर्शन किए गए और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने तो महिला आयोग और पुलिस तक से उनकी शिकायत कर दी थी. 

अनिरुद्धाचार्य ने जारी किया माफीनामा

इस बढ़ते विरोध काे देखते हुए अनिरुद्धाचार्य ने अब खुद एक वीडियो जारी कर सफाई दी है. इसमें उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. वीडियो बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनकी कुछ बहनें उनकी आधी-अधूरी बात सुनकर नाराज हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कभी किसी नारी का अपमान करना नहीं था, क्योंकि नारी तो लक्ष्मी का स्वरूप है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे ब्रज मंडल में तो श्याम सुंदर राधा रानी के चरण दबाते हैं. ऐसे में नारी के अपमान का सवाल ही नहीं उठता.

"कुछ" शब्द हटाने से बिगड़ी बात-अनिरुद्धाचार्य

वीडियो में सफाई देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने आरोप लगाया कि उनकी वीडियो से "कुछ" शब्द हटा दिया गया. इससे उनके इस बयान का पूरा अर्थ ही बदल गया. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि उनकी ये टिप्पणी कुछ लड़कियों के लिए थी न कि सभी लड़कियों के लिए. उन्होंने  तर्क दिया कि जिस तरह कलयुग में सभी लोग खराब नहीं होते उसी तरह उन्होंने भी सिर्फ कुछ ही मामलों का जिक्र किया था. इसके साथ ही उन्होंने ये  भी कहा कि आजकल AI का जमाना है. ऐसे में AI के द्वारा उनकी किसी भी बात को तोड़-मरोड़ कर भी पेश किया जा सकता है.

अनिरुद्धाचार्य का वो बयान जिससे मचा बवाल

इस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "उस कथित वीडियो में कथावाचक कहते सुनाई देते हैं कि क्योंकि अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की. अब 25 साल की लड़की जब चार जगह मुंह मार चुकी होती है. सब नहीं, पर बहुत. 25 साल की जब आती है तो पूरी तरह जवान होकर आती है. स्वाभाविक है कि वह अपनी जवानी कहीं न कहीं फिसला चुकी होगी या फिसल जाएगी. जैसे अभी एक लड़की के संग हनीमून मनाने गया, परंतु वह किसी और के साथ रह चुकी थी. उसके साथ चक्कर था. वह ड्रम वाला केस पुराना हुआ नहीं है ज्यादा".

    follow google newsfollow whatsapp