अयोध्या गैंगरेप केस: सपा नेता मोइद खान बाइज्जत बरी, कोर्ट में फेल हुई पुलिस की थ्योरी!

अयोध्या गैंगरेप मामले में सपा नेता मोइद खान को डीएनए रिपोर्ट नेगेटिव आने और सबूतों के अभाव के चलते कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है. मोइद खान के बेटे ने दावा किया है कि प्रशासन ने उनके पिता की बेगुनाही के सबूतों को नजरअंदाज किया और जिस प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया, वह उनके पिता के नाम पर थी ही नहीं.

अयोध्या गैंगरेप केस
अयोध्या गैंगरेप केस

मयंक शुक्ला

follow google news

अयोध्या के बहुचर्चित नाबालिग गैंगरेप मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया है. कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान को सभी आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया है. इस फैसले के बाद जहां एक तरफ सूबे की सियासत गरमा गई है, वहीं मोइद खान के बेटे जहीर खान ने यूपी तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में चौंकाने वाले दावे किए हैं.

Read more!

डीएनए रिपोर्ट और सबूतों के अभाव ने पलटा केस

मोइद खान के बरी होने के पीछे सबसे बड़ा आधार डीएनए टेस्ट बना. रिपोर्ट में मोइद खान का डीएनए पीड़िता से मैच नहीं हुआ (नेगेटिव आया) जबकि नौकर राजू का डीएनए पॉजिटिव पाया गया. साथ ही, पुलिस घटना से जुड़ा कोई भी वीडियो सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर पाई. वकील के मुताबिक, पीड़िता की मां ने भी कोर्ट में माना कि मुकदमा राजनीतिक दबाव में दर्ज कराया गया था. 

वो प्रॉपर्टी हमारे पिता की थी ही नहीं - जहीर खान

मोइद खान के बेटे जहीर खान ने बुलडोजर की कार्रवाई पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने दावा किया कि जिस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बेकरी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था, वह उनके पिता के नाम पर थी ही नहीं. जहीर ने आरोप लगाया कि उन्होंने अधिकारियों और डीएम साहब को कागजात भी दिखाए थे, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी और कागजात भी जब्त कर लिए गए.

सीएम योगी को दिया गया गलत संदेश

जहीर खान का आरोप है कि स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक गलत जानकारी पहुंचाई और एक साजिश के तहत उनके 72 वर्षीय पिता को फंसाया गया. उन्होंने कहा कि उनके पिता शाम 4 बजे के बाद बेकरी पर रुकते ही नहीं थे, वे घर आ जाते थे. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस फैसले के बाद सरकार पर हमला बोला और पूछा कि क्या बुलडोजर अब ढहाए गए घर को वापस खड़ा कर सकता है?

ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर में भांजे के प्यार में अंधी मामी ने संबंध बनाते समय पति का रेता गला..फिर प्रेमी संग बिताई रात!

    follow google news