आजम खान से रामपुर में मिले सपा चीफ अखिलेश यादव…करीब दो घंटे चली मुलाकात, जानिए क्या-क्या हुई बात

रामपुर में अखिलेश यादव और आज़म खान की दो घंटे चली मीटिंग ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. रिहाई के बाद आज़म खान से अखिलेश यादव की ये पहली मुलाकात थी. इस बीच उन्होंने हमारे सहयोगी आज तक से बात की है. वीडियो देखें उन्होंने क्या क्या कहा.

Azam Khan
सपा नेता आजम खान

न्यूज तक

• 05:25 PM • 08 Oct 2025

follow google news

सपा के कद्दावर नेता आज़म खान (Azam Khan) ने बुधवार को सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की. ये मुलाकात रामपुर में हुई. बता दें कि जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद आजम खान और अखिलेश यादव की ये पहली मुलाकात है. करीब दो घंटे चली इस मुलाकात में आजम खान की पत्नी और बेटे भी मौजूद नहीं थे. इस बीच आजम खान ने हमारे सहयोगी 'आजतक' ने बात की है. सपा चीफ से मुलाकात को लेकर चल रही सियासी अटकलों और BJP के बयानों पर आजम खान बेबाकी से जवाब दिया.

Read more!

आजम खान ने कहा कि उनकी ये मुलाकात व्यक्तिगत थी. इसका मकसद पार्टी में किसी तरह का शिकवा या शिकायत करना नहीं था. अखिलेश यादव से हुई लंबी मुलाकात पर आजम खान ने कहा कि बातचीत में कोई शिकवा या शिकायत नहीं थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो पिछले कुछ वर्षों से रामपुर की सियासत से खुश हैं तो उन्होंने कहा कि "कोई सियासत ही नहीं है." उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव के सामने मैने अपनी कोई बात नहीं रखी. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि वो अखिलेश से पैसे मांगें. उन्होंने कहा कि पार्टी और उनकी समस्याएं अलग चीजे हैं.

यहां देखें वीडिया उन्होंने क्या क्या कहा 

कानूनी मदद पर अखिलेश यादव

आजम खान ने अपनी कानूनी मुश्किलों पर भी बात की और कहा कि अखिलेश यादव उनकी कानूनी और नैतिक मदद करते रहे हैं और करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव ने उनसे कहा था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वह चाहेंगे कि आजम खान पर लगे सभी मुकदमे वापस लिए जाएं. हालांकि, आजम खान ने कहा कि अभी सरकार बनने में काफी लंबा अंतराल है. उन्होंने अपनी सजा पर बात करते हुए कहा कि उन्हें मुर्गी चोरी कराने और डकैती कराने जैसे एक ही मुकदमे में इक्कीस साल की सजा और छत्तीस लाख का जुर्माना हुआ है. उन्होंने कहा कि घर बेचकर भी वो इतनी रकम अदा नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: India Today Exclusive: सीट बंटवारे पर असमंजस के बीच दिल्ली में कांग्रेस अहम बैठक, सहयोगियों को कड़ा संदेश

    follow google news