बागपत: गैर मर्द से बात करने पर टोकता था पति, प्यार में अंधी बीवी ने प्रेमी संग मिलकर जला दिया जिंदा

बागपत में एक युवक को अपनी पत्नी को गैर मर्द से बात करने से रोकना भारी पड़ गया. आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी अय्यूब और परिवार के साथ मिलकर उसे ज़िंदा जला दिया, इलाज के दौरान सन्नी की मौत हो गई.

Bagpat Crime News
Bagpat Crime News

न्यूज तक

29 Jul 2025 (अपडेटेड: 29 Jul 2025, 04:26 PM)

follow google news

यूपी के बागपत में एक पत्नी ने अपने पति का कत्ल केवल इसलिए कर दिया क्योंकि उसका पत्नी उसे गैर मर्द से बात करने से टोकता था. दरअसल ये मामला थाना रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव का है. इसी गांव का रहने वाला सन्नी नाम का युवक अब इस दुनिया में नहीं है. 22 जुलाई को भोलेनाथ का भक्त बनकर वह कांवड़ लेने हरिद्वार गया था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी जिंदगी का ये आख़िरी सफर होगा.

Read more!

सन्नी के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी अंकिता का किसी अय्यूब नाम के साथ अवैध संबंध था. सन्नी ने कई बार सन्नी उसे अय्यूब से फोन पर से बात करते पकड़ भी लिया था. परिवारवालों का कहना है कि दोनों के बीच इस लड़के को लेकर काफी झगड़े भी हुए थे. जिसके बाद अंकिता अपने मायके थाना दोघट क्षेत्र के गढ़ी कांगरान गांव चली गई थी.

पति पत्नी का रिश्ता शर्मसार कर दिया

सन्नी के भाई रविन्द्र के अनुसार 22 जुलाई को जब सन्नी कांवड़ लेकर दोघट क्षेत्र से गुजर रहा था, उसी वक्त उसकी बीवी अंकिता, उसकी सास, चाचा ससुर और प्रेमी अय्यूब ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और अपने साथ ले गए. परिवारवालों का आरोप है कि अंकिता और उसके परिवारवालों ने सन्नी को पकड़कर रखा और अय्यूब ने पेट्रोल डालकर उसे सबके सामने जिदा जला दिया.

सन्नी की हालत बेहद गंभीर थी. 80% शरीर जल चुका था. जिसके बाद पहले उसे मेरठ और बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 5 दिन मौत से लड़ने के बाद उसने दम तोड़ दिया.

न इंसाफ़ मिला, न गिरफ्तारी हुई

पीड़ित के परिवारवालों का कहना है कि इस घटना के बाद 23 जुलाई को उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने भी अपने X  अकाउंट से पोस्ट कर बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसी बात से नाराज होकर परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. देर रात तक चला धरने के सीओ ने माइक पकड़कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
 

ये भी पढ़ें: सर डिफेंडर ले लो...समर्थक की ये सलाह सुन पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दिया गजब जवाब

    follow google newsfollow whatsapp