बिना हैंडल पकड़े और एक टायर हवा में उठाकर 1714 मीटर तक दौड़ाई बाइक, सेना के जवान सुमित तोमर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के बागपत के सुमित तोमर ने ऐसा कारनामा किया जो अब तक सिर्फ फिल्मों में दिखने को मिलता था. उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेसवे पर बिना हैंडल पकड़े बाइक चलाते हुए उन्होंने 1714 मीटर की दूरी तय की. ऐसा कर उन्होंने स्वीडन के राइडर का रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Sumit Tomar Guinness World Record
बागपत के सुमित तोमर का कमाल

मनुदेव उपाध्याय

• 01:45 PM • 29 Oct 2025

follow google news

Bagpat biker news: बिना बाइक का हैंडल पकड़े एक टायर पर डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक बाइक दौड़ाना...अब तक आपने ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही देखा होगा, हकीकत में नहीं. लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिजरौल गांव के सुमित तोमर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. इंडियन आर्मी में नायक पद पर तैनात सुमित ने चेन्नई एक्सप्रेसवे पर बिना हैंडल पकड़े 1714 मीटर यानी 1 किलोमीटर 714 मीटर तक बाइक चलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.

Read more!

आपको बता दें कि सुमित ने ये कारनामा कर स्वीडन के एक बाइक राइडर का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले स्वीडन के उस राइडर ने  918 मीटर तक बाइक चलाई थी. सुमित का कहना है कि उन्होंने ये रिकॉर्ड पिछले साल ही बना लिया था. लेकिन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा होने के बाद अब उन्हें ऑफिशियल सर्टिफिकेट मिला है.

यहां देखें सुमित का वीडियो

 

बाइक का टायर हवा में उठाया और दोनों हाथ छोड़े

सुमित ने बताया कि इस स्टंट की तैयारी के लिए उन्होंने डेढ़ साल तक दिन-रात लगातार प्रैक्टिस की थी. उन्होंने इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पूरा श्रेय अपने साथियों और सेना परिवार को दिया. बता दें कि ये स्टंट चेन्नई एक्सप्रेस-वे पर किया गया. इसमें बाइकर्स की सिक्यािेरिटी का पूरा ध्यान रखा गया. स्टंट के दौरान सुमित ने अपनी बाइक का आगे टायर हवा में उठाया और दोनों हाथ छोड़ दिए थे. ऐसे ही उन्होंने डेढ किलोमीटर से अधिक दौड़ाई. उनके इस स्टंट को हर एंगल से ड्रोन के जरिए शूट किया गया.

सुमित ने क्या कहा, देखें वीडियो

2018 में आर्मी में हुए थे भर्ती

आपकों बता दें कि सुमित तोमर सिर्फ एक स्टंट राइडर नहीं है. इसके अलावा 1857 की क्रांति में वीर योद्धा बाबा शाहमल के वंशज भी हैं. सुमित तोमर 2018 में इंडियन आर्मी में भर्ती हुए थे. इस समय पर वे बेंगलुरु में नायक के पद पर तैनात हैं. सुमित कहना हैं कि बाइक स्टंटिंग का शौक है और अब ये नया रिकॉर्ड बनकार उन्होंने देश का नाम रोशन किया है.

UP: सिर पर पट्टी और हाथ में यूरिन बैग लिए अस्पताल में भर्ती मरीज पहुंचा ठेके, अब वीडियो हुआ वायरल

    follow google news