Bahraich Girlfriend News: यूपी के बहराइच में एक हैरान करने वाली चोरी की कहानी सामने आई है, जहां प्यार में पागल एक नौकरानी ने अपने प्रेमी के शौक पूरे करने के लिए उसी घर को लूट लिया, जहां वह झाड़ू-पोंछा करती थी. आरोपी महिला ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी चुराकर अपने प्रेमी के लिए सवा लाख की चमचमाती बाइक खरीदी. लेकिन उसका यह इश्क का जुनून ज्यादा दिन नहीं चला और पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
ADVERTISEMENT
चोरी की अनोखी कहानी
बहराइच के काजीपुरा मोहल्ले की रहने वाली आरिवा, जो महज 800 रुपये महीने की तनख्वाह पर एक घर में नौकरानी का काम करती थी. ये अपने प्रेमी अरुण सोनी के लिए कुछ भी करने को तैयार थी. उसने घर की साफ-सफाई के बहाने मालिक की तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया. चुराए गए गहनों और नकदी में से कुछ ज्वेलरी बेचकर उसने प्रेमी के लिए एक नई राइडर मोटरसाइकिल खरीदी, जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपये थी. बाकी की ज्वेलरी उसने अरुण के घर पर छुपा दी, ताकि बाद में दोनों मौज-मस्ती कर सकें.
कैसे खुला राज?
घर के मालिक शाहिद सगीर ने बताया कि पहले भी उनके घर से छोटी-मोटी रकम गायब होती थी, लेकिन उन्हें लगता था कि शायद उन्होंने ही खर्च कर दी हो. इस बार जब उनकी अलमारी से नोटों की गड्डियां और मां-बहन के कई तोले सोने के गहने गायब हुए, तो उनका शक पक्का हो गया. शाहिद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने नौकरानी आरिवा से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारा सच उगल दिया.
ये भी पढ़ें: विद्या के मंदिर में घिनौनी हरकत, स्कूल में महिला टीचर के साथ..., सामने आई ये जानकारी
पुलिस ने यूं पकड़ा
आरिवा के बताए अनुसार, पुलिस ने उसके प्रेमी अरुण सोनी के घर पर छापा मारा. बहराइच के गुल्लाबीर कॉलोनी स्थित अरुण के घर से पुलिस ने चुराई गई ज्वेलरी और नई मोटरसाइकिल बरामद कर ली. अरुण ने भी पुलिस के सामने अपने और आरिवा के रिश्ते की पूरी कहानी खोल दी.
पुलिस का बयान
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरिवा ने 40 हजार रुपये नकद और ज्वेलरी चुराई थी. उसने कुछ गहने बेचकर अपने प्रेमी के लिए सवा लाख की मोटरसाइकिल खरीदी थी. पुलिस ने मोटरसाइकिल और बाकी ज्वेलरी बरामद कर ली है. आरिवा को चोरी के आरोप में और अरुण को चोरी का माल छुपाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT