Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया का एक डॉक्टर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. आरोप का कि यहां एक डॉक्टर और उसके बाउंसर ने मरीज की पिटाई कर दी. अब इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पीड़ित मरीज की पत्नी चीखते हुए मदद की गुहार लगा रही है. लेकिन आरोपी नहीं रुके और मरीज को पीटते रहे.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
ये घटना बलिया के सूरज ई एन टी हॉस्पिटल की बताई जा रही है. यहां मरीज इलाज कराने के लिए घंटो डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे. इस बीच एक मरीज के सब्र का बांध टूट गया. उसके रिसेप्शन पर डॉक्टर के आने का टाइम पूछ लिया तो वहां ये जवाब मिला चुपचाप बैठो. इसके कुछ समय बाद डॉक्टर आ गए. आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज को इलाज के बहाने अपने चैम्बर में बुलाया और फिर उसे बेसमेंट में लेकर गया.
दावा है कि यहां डॉक्टर और उनके बाउंसर ने मरीज की जमकर पिटाई कर दी. इस बीच पीड़ित की पत्नी उसे बचाने के लिए मदद मांगती रही. लेकिन आरोपी मरीज को लगातार पिटते रहे. इस बीच में मौजूद अन्य मरीजों ने बीच बचाव किया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर और उसके कर्मचारियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर और बाउंसर की गुंडागर्दी की ये मामला सहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर स्थित सूरज ई इन टी हॉस्पिटल का है. पीड़ित मरीजों के मुताबिक वे कई घंटों से 400 रुपये फीस देकर डॉक्टर के आने काइंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: तीसरी शादी करने की तैयारी में थी पत्नी, जब पति को पता चला तो... कानपुर का शॉकिंग मामला
ADVERTISEMENT