यूपी के बलिया में शादी का स्टेज धराशायी, दूल्हा-दुल्हन समेत BJP जिलाध्यक्ष नीचे, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक रिसेप्शन समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन का मंच अचानक टूट गया. आशीर्वाद देने के लिए मंच पर भीड़ बढ़ने से यह हादसा हुआ. इस पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र और कई अन्य नेता स्टेज से नीचे गिर गए.

ballia wedding
ballia wedding

न्यूज तक डेस्क

follow google news

बलिया में रिसेप्शन प्रोग्राम के दौरान बड़ा हादसा टल गया. बुधवार देर शाम एक शादी में लगा स्टेज अचानक टूट गया, जिससे दूल्हा-दुल्हन के साथ मंच पर मौजूद बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व सांसद और कई अन्य नेता नीचे गिर गए. घटना के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

Read more!

मंच टूटने से मची खलबली

बुधवार देर शाम बलिया में एक स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता के भाई का रिसेप्शन कार्यक्रम चल रहा था. समारोह में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर मौजूद थे. आशीर्वाद देने के लिए जैसे ही मंच पर लोगों की भीड़ बढ़ी, लकड़ी और लोहे की जाली से बना स्टेज अचानक अपना संतुलन खो बैठा और नीचे की तरफ धंस गया.

हादसे का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन के ठीक पीछे खड़े बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, एक पूर्व सांसद और अन्य पार्टी नेता स्टेज के साथ एक साथ नीचे गिर रहे हैं. घटना इतनी अचानक हुई कि मौके पर मौजूद लोग क्षण भर के लिए हैरान रह गए.

जिलाध्यक्ष ने बताई पूरी बात

बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वे सब वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए मंच पर चढ़े थे. उन्होंने कहा, "अचानक नीचे से स्टेज टूट गया और हम सभी नीचे गिर गए. यह भगवान की कृपा है कि किसी को भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ." उन्होंने आयोजकों को सुरक्षा इंतजामों और मंच की वेट कैपेसिटी पर ध्यान देने की सलाह दी.

    follow google news