बाराबंकी: रात 1 बजे प्रेमी से मिलने पहुंची शादीशुदा इंजीनियर, विवाद के बाद कुल्हाड़ी से की हत्या

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से रिश्तों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गोरखपुर की रहने वाली एक शादीशुदा महिला सिविल इंजीनियर की प्रेमी के घर विवाद के बाद निर्मम हत्या कर दी गई.

Barabanki murder case
Barabanki murder case

सैयद रेहान मुस्तफा

follow google news

Barabanki murder case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी एक शादीशुदा महिला एक बड़ी कंपनी में  सिविल इंजीनियर थी. यहां उसके साथ एक अन्य संदीप कुमार नामक युवक भी उसकी कंपनी में जॉब करता था. ऐसे में दोनों पहले दोनों सोशल मीडियो के जारिए एक दूसरे से जुड़े और फिर मैसज पर दोनों के बीच देर देर तक बातचीत होने लगी. धीरे धीरे मामला प्रेम संबंधों तक पहुंच गया. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इस बीच एक दिन रात के 1 बजे महिला प्रेमी संदीप कुमार से मिलने उसके घर पर चली गई. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बात जो हुआ उसे सुनकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए.

Read more!

क्या है मामला?

दरअसल, यह घटना यूपी के बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर चौराहे की है. यहां एक महिला एक बड़ी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर जॉब करती है. जानकारी के अनुसार उसका प्रेमी संदीप कुमार भी उसी कंपनी में नौकरी करता है. बताया जा रहा है कि दोनों की जान-पहचान पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई. फिर इसके बाद धीरे-धीरे प्यार हो गया. लेकिन इस बीच एक रात लगभग 1 बजे महिला अपने प्रेमी संदीप कुमार से मिलने उसके घर चली गई. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बीच महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई.

प्रेमी ने परिजानों पर लगाए गंभीर आरोप

प्रेमी संदीप ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि उसकी प्रेमिका की हत्या उसके परिजनों ने की हैं. संदीप ने कहा कि जब महिला उसके घर पहुंची थी तो उसका परिजनों से विवाद हो गया था और इसी बीच महिला की हत्या कर दी गई. संदीप ने बताया कि जब वो रात के समय फ्रेश होने गया था इसी दौरान उसके परिजनों ने ये कांड कर दिया.

केस दर्ज पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सुबह 8 बजे 112 पर घटना की जानकारी दी. इस दौरान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक महिला का शव पड़ा मिला. उसके सिर पर पीछे वाले हिस्से में हमला किया गया था. आराेपी मृतक महिला को पहचानता था. महिला रात 1 बजे उसके घर पर रहने आ गई थी. आरोपी ने बताया कि इस बीच विवाद हुआ तो पर उसके ही परिजनों ने महिला की हत्या कर दी. अब पुलिस ने महिला की बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कोहरा बना मौत का कारण! यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में 13 की मौत, चश्मदीद ने सुनाई हादसे खौफनाक कहानी

    follow google news