बरेली में हाई अलर्ट, 10 कंपनी PAC के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, पिछले जुमे को जमकर मचा था बवाल

Bareilly News: बरेली में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, PAC और पैरामिलिट्री फोर्स की भारी तैनाती. ड्रोन से निगरानी, जोनवार सुरक्षा प्लान और प्रशासन की सख्ती.

Bareilly High Alert 2025
प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

संतोष शर्मा

• 10:09 AM • 03 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर है. बीते शुक्रवार को बरेली में हुई हिंसा के बाद आज पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी घटना से बचने के लिए फुल प्रूफ सिक्योरिटी प्लान रेडी किया है. पुलिस ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है. शहर के संवेदनशील इलाके या जहां कभी भी पुलिस को किसी भी बात की शंका है वहां ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है. इन इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. साथ ही अन्य जनपद से आए पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है.

Read more!

शहर को जोनों में बांटा

प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बरेली जोन के ADG रमित शर्मा और कमिश्नर भूपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और शांति बनाए रखने की अपील भी की. साथ ही शहर को 4 सुपर और 1 स्पेशल जोन में भी बांट दिया गया है. हर एक सुपर जोन में 1 आईपीएस, 2 एडिशनल एसपी ,2 सीओ को तैनात किया गया, वहीं स्पेशल जोन में एक एडिशनल एसपी और 2 सीओ के साथ पुलिस फोर्स लगाई गई है.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में फोर्स तैनात

बरेली में हिंसा की घटनाएं ना हो और उन्हें रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 10 कंपनियां PAC(प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल) और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की यूनिट भी तैनात की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए 13 CO, 700 सब-इंस्पेक्टर और 2500 सिपाही लगाए गए है. शहर के संवेदनशील इलाकों की 8 ड्रोन टीमों द्वारा निगरानी रखी जा रही है और कहीं भी छत पर ईंट पत्थर जमा मिले तो पुलिस करेगी कार्रवाई. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेस की भी तैनाती की गई है.

आला हजरत दरगाह के मौलाना ने लोगों से की अपील

उधर, बरेली केी आला हजरत दरगाह के मौलाना अहसान रजा खां ने मुसलमानों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि, हर एक मुसलमान जुमे की नमाज अदा करके शांति से अपने घर लौट जाएं. किसी भी प्रकार की कोई अफवाह पर ध्यान ना दें और अमन कायम रखें. ऐसे संवेदनशील समय में यह अपील काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि पिछले शुक्रवार को यहां जुमे की नमाज के बाद अचानक हिंसा भड़क गई थी.

पिछले शुक्रवार को क्या हुआ था?

पिछले शुक्रवार को यानी 26 सितंबर को जुमे के नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र में लगभग 2000 लोग अचानक से जमा हो गए थे. फिर अचानक से स्थिति बिगड़ी और भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और माहौल भयावह हो गया. हिंसा में कई पुलिसवाले को चोट आईं और कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा था.

इस भीड़ का आरोप मौलान तौकीर रजा खां पर लगा कि उन्होंने ही यह भीड़ जुटाई थी. इसके बाद पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और बुधवार तक इस मामले में 81 लोगों को गिरफ्तार किया. प्रशासन का साफ कहना है कि, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. 

यह खबर भी पढ़ें: बहराइच में मौत का तांडव, सनकी किसान ने दो को गड़ासे से मारा, फिर परिवार समेत किया आत्मदाह

    follow google news