Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रैंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर आरोप है कि उसने एक अन्य युवती से अफेयर के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक पहले पत्नी को घूमाने लेकर गया और फिर इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान शख्स ने पुलिस को जांच से भटकाने के लिए एक झूठी कहानी सुनाई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, आरोपी युवक की पहचान ओमसरन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले ओमसरन की शादी अमरवती से हुई थी. अमरवती बरेली के आंवला की रहने वाली है. लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही ओमसरन का मन्नत नाम की एक लड़की से अफेयर शुरू हो गया. ऐसे में मन्नत साथ रहने की जिद करने लगी.
प्रेमिका के कहने पर की हत्या
मन्नत, प्यार में इतनी डूबी हुई थी कि उसने ओमसरन से उसकी पत्नी को रास्ते से हटाने को कह दिया. ओमसरन भी मन्नत के प्यार में पड़ चुका था, वो खुद भी पत्नी को छोड़ मन्नत के साथ रहना चाहता था. ऐसे में उसने पत्नी अमरवती कत्ल की योजना बनाई. दावा है कि इस बीच ओमसरन और मन्नत ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी.
हत्या से पहले लेकर गया था मंदिर
इस पूरे प्लन के तहत, ओमसरन पत्नी को उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर के पास स्थित पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन के लिए लेकर गया. यहां से वापसी के बाद वो अपने ससुराल बरेली पहुंचा. यहां से उसने अपने साले की बाइक उठाई और पत्नी को लेकर निकल पड़ा. दावा है कि इस दौरान उसने रास्ते में सुनसान जगह देखकर बाइक रोकी और धारदार हथियार निकालकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
ऐसे रची झूठी कहानी
पत्नी को मारने के बाद उसके ज्वेलरी उतार ली और कैश भी साथ लेकर चला गया, जिससे ये लगे की रास्ते में दोनों के साथ कोई अनहोनी हुई है. हत्या के बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उसने जांच शुरू की. इस बीच जब ओमसरन हत्या के बारे में पूछा गया तो उसके बयान घटना से मेल नहीं खा रहे थे.
पुलिस पूछताछ में सामने आया सच
इस दौरान पुलिस ने जब जांच और आगे बढ़ाई तो पता चला कि ओमसरन का मन्नत नाम की महिला से संबंध है. ऐसे जब मन्नत को लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. ओमसरन से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतका के आभूषण, कैश आदि बरामद कर लिए और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस का बयान आया सामने
इस मामले में जानकारी देते हुए बरेली पुलिस ने बताया कि हाइवे पर ओमसरन के साथ कोई लूटपाट नहीं हुई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ओमसरन का एक अन्य महिला से अफेयर चल रहा था. ऐसे में अमरवती की हत्या उसके पति ओमसरन ने ही की थी.
यहां देखें पुलिस ने कहा
ये पढ़ें: हरदोई में प्रेमी के साथ फरार हुई 4 बच्चों की मां रिंकी, पति से बोली- जहर खा लो, फिर हो गया ये कांड
ADVERTISEMENT