UP crime news: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रुदौली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां एक कथित सपा नेता पर नीलम नाम की एक बुजिर्ग महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि नेता ने एक मामूली विवाद के बाद महिला को बुरी तरह पिटाई कर दी. महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान नेता ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, महिला का कहना है कि नेता ने उसके प्राइवेट पार्ट पर सरिया से भी हमला कर किया, इससे महिला अधमरी सी हो गई थी.
ADVERTISEMENT
वहीं, महिला ने आरोप लगाया कि जब वो इस घटना की शिकायत करने पुलिस के पास गई तो पुलिस ने 48 घंटे तक उसकी FIR तक नहीं लिखी. ऐसे में परेशान बुजुर्ग महिला सीधा एसपी अभिनंदन के पास पहुंची और पूरी कहानी बताई. इसके बाद SP ने थानाध्यक्ष को फटकार लगाई. इसके बाद आरोपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
प्राइवेट पार्ट किया हमला!
दावा किया जा रहा है कि पीड़ित महिला और उसका बेटा बीजेपी के कार्यकर्ता है. वहीं, आरोपी नेता सपा से जुड़ा है और स्थानीय सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी का करीबी माना जाता है. घटना की जानकारी देते हुए नीलम ने बताया है कि एक मामूली कहासुनी के बाद फूलचंद्र यादव नामक सपा नेता ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता कर दी. महिला का कहना है कि आरोपी नेता और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से भी उसे पीटा. इतना ही सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया. इससे उनके सिर पर गंभी चोटों आ गईं.
महिला ने दावा किया कि पिटाई के बाद फूलचंद्र उसके सीने पर चढ़ गया और प्राइवेट पार्ट में सरिया से हमला किया. महिला का कहना है कि घटना में वो बुरी तरह घायल हो गई थी और घर पर काेई नहीं होने के काफी देर तक जमीन पर तड़पती रहीं. इसके बाद जब पीड़िता के बेटा संजय घर लौटा तो उसने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें पुलिस में जानकारी देने को कहा.
एसपी के निर्देश के बाद दर्ज हुआ मामला
महिला के अनुसार जब वो घटना की शिकायत करने थाने पहुंची तो रुधौली थानाध्यक्ष ने उन्हें फटकार कर वापस भेज दिया. जब मामले में 48 घंटे से भी अधिक समय तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो महिला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के पास मदद के लिए पहुंची. इसके बाद मामला एसपी अभिनंदन तक पहुंचा.
एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे को लाइन हाजिर कर दिया और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. अब मामले में सपा नेता के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

