महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बन रहा था भंडारा, SHO ने डाल दी राख, वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज

Maha Kumbh: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने भंडारे के लिए बनाए जा रहे खाने में राख डाल दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और तुरंत आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया.

​​Prayagraj
​​Prayagraj

NewsTak

31 Jan 2025 (अपडेटेड: 31 Jan 2025, 10:07 AM)

follow google news

Maha Kumbh: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने भंडारे के लिए बनाए जा रहे खाने में राख डाल दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और तुरंत आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया. पूरी घटना प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

Read more!

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ होने के बाद से प्रशासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठा रहा है. इसी के चलते किसी भी हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए पुलिस काफी सर्तक है. ऐसे में सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चतुरी गांव में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारा लगाया गया था. गांव वालों ने स्नान के बाद आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार सुबह सड़क किनारे प्रसाद बनाना शुरू कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इसे हटाने को कहा, लेकिन देरी होने के कारण पुलिस अधिकारी ने भंड़ारे के खाने में राख डाल दी. गांव वालों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.  

वीडियो वायरल होते ही हुई कार्रवाई  

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सोरांव के एसएचओ बृजेश कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.  

इस वीडियो के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और इस घटना की कड़ी निंदा की.  

अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी  

अखिलेश यादव ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए 'X' पर लिखा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे है उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है."   

    follow google news