बिजनौर में आपसी रिश्तों के ताने-बाने पर बुरी नजर और खून के छींटों की कहानी सामने आई है. अपना ही भतीजा जब बेटी के पीछे हाथ धोकर पड़ गया. वो बेटी से ही प्रेम संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. अपनी ही बेटी के साथ भतीजे की ये हरकतें देख चाचा का खून खौल उठता था. पहले तो उन्होंने बड़ी मान-मनौव्वल की. हाथ जोड़े, डांट-फटकार लगाई. पुलिस में शिकायत भी की पर नतीजा नहीं मिला. भतीजे ने चचेरी बहन पर बुरी नजर रखना नहीं छोड़ा. अचानक एक दिन नजीबाबाद में जलालाबाद हाईवे किनारे एक शव मिला. शव समीर का बताया गया. पास में उसकी मोटरसाइकिल भी मिला.
ADVERTISEMENT
पुलिस की जांच आगे बढ़ी. पता चला कि समीर का एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या हुई है. हत्या की जांच करते-करते पुलिस समीर के चाचा तक पहुंच गई. चाचा से कड़ी पूछताछ हुई तो मामले का खुलासा हो गया. जांच में जो बात पता चली वो बेहद चौंकाने वाली थी. पुलिस ने घटना में शामिल मृतक के चाचा रफीक उसके दो चचेरे भाई राहत और रफत और तांत्रिक अरशद को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 5 लाख की सुपारी लेने वाले जैनुल और उसके दो अन्य साथी आरिफ और सलीम अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये है पूरा मामला
बिजनौर के नजीबाबाद में जलालाबाद हाईवे के पास 21 दिसंबर को एक युवक की सड़क किनारे लाश पड़ी में मिली थी, जिसकी पहचान किरतपुर के मोहल्ला अहमद खेल निवासी समीर के रूप में हुई थी. पुलिस की जांच में जबरन प्रेम संबंध बनाने, तंत्र-मंत्र और हत्या का पूरा खुलासा हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी रफीक की बेटी पर मृतक समीर की बुरी नजर थी. समीर रफीक का भतीजा है. चाचा रफीक ने भतीजे समीर को बहुत समझाया पर वो नहीं माना. थक-हारकर रफीक ने पुलिस में शिकायत कर दी. समीर जेल गया पर बाहर आने के बाद फिर वही हरकतें करने लगा.
परेशान पिता ने दोस्त को दी सुपारी
बेटी और परिवार की लाज बचाने को लेकर पिता रफीक परेशान हो गया. उसने भतीजे समीर को रास्ते पर लाने के लिए अपने दोस्त जैनुल से बात की. जैनुल ने उससे 20 लाख रुपए खर्च होने की बात कही. सौदा तय हो गया. रफीक ने जैनुल को 5 लाख रुपए एडवांस दे दिया. इधर जैनुल ने समीर को रास्ते पर लाने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया.
लड़की की फेक इंस्टा आईडी बनाई
जैनुल ने इस काम में नजीबाबाद के रहने वाले अपने एक तांत्रिक साथी अरशद को मिला लिया. प्लान के मुताबिक एक खूबसूरत लड़की की फेक इंस्टा आईडी बनाई और समीर को रिक्वेस्ट भेजा. अब वो समीर से चैट करना शुरू कर दिया. समीर झांसे में आने लगा. इधर अशद ने उससे संपर्क किया और तंत्र क्रिया कर उसका ब्रेनवॉश करना चाहा. तंत्र-मंत्र से कोई फायदा नहीं हुआ. समीर ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं. उधर रफीक का धैर्य जवाब दे रहा था. फिर जैनुल ने समीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसमें उसने दो अन्य साथी आरिफ और सलीम को मिला लिया.
कार में गला दबाया और हाईवे पर फेंक दी लाश
इधर इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर समीर को मिलने के लिए बुलाया. वो जैनुल को लड़की समझ नजीबाबाद में मिलने गया. वहां जैनुल पहले से आरिफ और सलीम के साथ था. उन्होंने कहा कि कार में आ जाओ. वो लड़की यहीं आएगी. समीर झांसे में आ गया. कार में जैनुल ने बातों में उलझाया. तब तक आरिफ और सलीम ने समीर के गले में मफलर डालकर गला दबा दिया. उसकी मौत होने के बाद वे उसे नजीबाबाद हाईवे के किनारे फेंककर भाग गए. मोटरसाइकिल भी वहीं छोड़ दिया ताकि इसे दुर्घटना का रंग दिया जा सके.
कॉल डिटेल से खुला राज
पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाला तो शक चाचा रफीक पर गया. उनसे पूछताछ होते ही केस पत्तों की तरह खुल गया. पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी पास के तलाब से बरामद कर लिया जिसे आरोपियों ने हत्या के बाद फेंक दिया था. पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने कार भी बरामद कर ली जिसमें बैठाकर समीर की हत्या की गई थी.
इनपुट: शाहरुख अहमद
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

