उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के घर में काम करने वाली महिला ने ऐसी हरकत की जिसे पूरा परिवार परेशानी में पड़ गया है. काम करने वाली ने चोरी या फिर कोई लड़ाई नहीं की बल्कि उसने रसोई में काम करने के दौरान वहां रखें बर्तनों पर पेशाब छिड़क दिया है. यह पूरी कहानी वहां लगाए गए सीसीटीवी में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
घरवालों को शक हुआ तो लगाया सीसीटीवी
दरअसल, नगीना के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर में छोटे-मोटे काम करने के लिए एक महिला को रखा गया था. महिला पिछले 10 सालों से यहां काम कर रही थी. इतने लंबे समय से काम करने की वजह से घर के लोग उसपर आंख-मूंद कर भरोसा करते थे. लेकिन पिछले कुछ महीनों से महिला का बर्ताव कुछ बदल गया था. घरवालों में उसे कई बार टोका, लेकिन बात को ज्यादा नहीं बढ़ाया.
लेकिन पिछले दिनों से महिला के व्यवहार में और अजीब ही परिवर्तन देखने को मिला और उन्हें उसपर शक हुआ. इस पर घरवालों में रसोई और उसके आस-पास के हिस्सों में गुपचुप तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिया. घरवाले देखना चाहते थे कि आखिर काम करने वाली महिला घर में कुछ तो गड़बड़ कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई महिला की हरकत
रोज की तरह महिला दोपहर में काम करने के लिए घर पहुंची और सीधे रसोई में बर्तन धोने चली गई. इस दौरान छिपाए गए सीसीटीवी कैमरे में उसकी घिनौनी हरकत कैद हो गई, जिसे देख परिवार वाले दंग रह गए. वीडियो में देखा गया कि महिला पहले एक गिलास उठाती है, फिर उसमें पेशाब कर उसे वहां मौजूद बर्तनों पर छिड़क देती है. इस हरकत को अंजाम देने के दौरान महिला लगातार गेट पर नजर बनाए रखती है कि कोई आ तो नहीं गया.
ये भी पढ़ें: बिजनौर में शादी के 3 महीने बाद पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर किया अटैक, 7 टांके आए, इनसाइड स्टोरी आई सामने
वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो घर के ही एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो आग की तरह फैल गया. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे अमानवीय हरकत बता रहा है तो कोई महिला को मानसिक रूप से अस्थिर बता रहा है.
पुलिस की गिरफ्त में महिला
पूरा परिवार काम करने वाली की इस हरकत से एकदम परेशान हो गया. जब शाम में महिला घर का काम करने आई तो परिवार के लोगों ने उसे मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने भी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जिसमें उसने इस घिनौनी हरकत को स्वीकार लिया है. हालांकि उसने ऐसा क्यों किया यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
शांतिभंग में हुआ चालान
पुलिस को पीड़ित परिवार की तरफ से फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है. ऐसे में पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला पर शांतिभंग का चालान किया है. पुलिस का कहना है जैसे ही पीड़ित परिवार इस पर लिखित जानकारी देता है तो आगे कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें: रामपुर में दामाद ने पंचायत के बीच ही ससुर को मार दी गोली, घटना की हैरान करने वाली कहानी आई सामने!
ADVERTISEMENT