UP: निकाह में भोज के दौरान चिकन फ्राई को लेकर हुआ बवाल, मारपीट में 15 लोग घायल, देखें वीडियो

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शादी के भोज के दौरान चिकन फ्राई की सर्विंग को लेकर बवाल मच गया. मामूली विवाद ने हाथापाई का रूप ले लिया, इसमें15 लोग घायल हो गए. स्थिति बिगड़ने पर मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में निकाह की रस्में पूरी करवाई गईं.

Bijnor News
Bijnor News

ऋतिक राजपूत

• 11:21 AM • 03 Nov 2025

follow google news

Bijnor News: बागपत के बड़ौत शहर में चाट के लिए हुई ऐतिहासिक लड़ाई तो आपको याद ही होगी. अक्सर इसके मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला बिजनौर जिले से भी सामने आया है. यहां शादी के भोज में चिकन फ्राई के लिए झगड़ा हो गया. इससे मौके पर शादी का माहौल जंग के मैदान में तब्दील हो गया. बात मामूली सर्विंग विवाद से शुरू हुई और देखते ही देखते ऐसी बिगड़ी कि निकाह की रस्में तक रुकवानी पड़ गईं. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. फिर जाकर आखिरकार पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन का निकाह करवाया गया.

Read more!

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार मामला बिजनौर के नगीना क्षेत्र का है. यहां कोटरा से एक बारात मझेड़ा के तीबड़ी गांव के फलक मैरिज हॉल में पहुंची. कुछ बाराती नाचने में मगन थे तो कुछ तुरंत ही खाने के स्टॉल की तरफ निकल पड़े. भोजन शुरू हो चुका था और सर्व किया जा रहा था. इस बीच कुछ बारातियों ने खाने को लेकर शिकायत कर दी. उनका कहना था कि उनके प्लेट में चिकन फ्राई की सब्जी कम डाली जा रहा है.

मामला दुल्हन के घर वालों तक पहुंचा तो दुल्हन पक्ष ने नाराजगी दूर करने के लिए प्लेटों में भर-भरकर चिकन सर्व करना शुरू कर दिया. लेकिन बारातियों को ये बात बुरी लग गई और उन्होंने भड़कते हुए कहा कि “खाना तमीज से खाना सर्व करो”. बस फिर क्या था. ये सुनाकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हाेने लगी. मामला इतना बढ़ा कि ये विवाद हाथापाई में बदल गया. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई.

यहां देखें घटना का वीडियो

मारपीट में 15 लोग घायल

शादी के माहौल के बीच हुई इस मारपीट के दौरान लगभग 15 लोग घायल हो गए. जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया. लेकिन फिर कुछ देर बाद मामला और बिगड़ गया. जैसे ही खाना खत्म हुआ तो बाराती दोबारा चिकन की मांग करने लगे. इससे मौके पर फिर हंगामा हो गया.

पुलिस में मौजूदगी में पूरी हुई रस्में

हालांकि, पुलिस मौके पर मौजूद थी. इसके बाद आखिकार मुस्लिम धर्मगुरुओं और पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद निकाह की रस्में पूरी करावाई गई. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मामले में बोलते हुए स्थानीय लोगों का कहा कि शादी को खुशियों का प्रतीक होना था,  लेकिन बेवजह वो भोजन पर हुए विवाद के कारण शर्मिंदगी का कारण बन गई. अब फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: मेरठ में शख्स ने इस वजह से पत्नी और बच्चों को किया दूसरे युवक के हवाले, फिर उठाया हैरान करने वाला ये कदम

    follow google news