'वीडियो मत बनाओ, मुझे जाने दो', बुलंदशहर में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए BJP नेता, लोगों से मांगते रहे माफी  

Bulandshahr Rahul Valmiki Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने का मामला सामने आया है. अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को स्थानीय लोगों ने एक महिला के साथ कार में पकड़ा.

Bulandshahr
Bulandshahr

न्यूज तक

• 03:16 PM • 12 Jul 2025

follow google news

Bulandshahr Rahul Valmiki Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने का मामला सामने आया है. अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को स्थानीय लोगों ने एक महिला के साथ कार में पकड़ा. यह घटना शुक्रवार शाम शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव के श्मशान घाट के पास हुई. 

Read more!

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार शाम को कैलावन गांव के श्मशान घाट के पास एक कार लंबे समय तक खड़ी दिखी. स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने कार की जांच की. कार के अंदर राहुल वाल्मीकि और एक शादीशुदा महिला आपत्तिजनक हालत में मिले. लोगों ने तुरंत मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. शोर-शराबे के बीच राहुल कार से बाहर निकले. उन्होंने केवल अंडरगारमेंट और शर्ट पहन रखी थी. वहीं, महिला ने दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की.

राहुल ने लोगों से माफी मांगी और वीडियो न बनाने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा, "मैं हाथ जोड़ता हूं, वीडियो मत बनाओ, मुझे जाने दो." लेकिन भीड़ ने उनकी बात नहीं मानी और वीडियो बनाना जारी रखा. 

राहुल वाल्मीकि फरार

घटना के बाद से राहुल वाल्मीकि फरार हैं. पड़ोसियों के मुताबिक, वह शुक्रवार रात को मोहल्ले में दिखे थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई पता नहीं है. चर्चा है कि वह दिल्ली गए और वहां से मुंबई भाग सकते हैं.

राहुल का परिवार

राहुल वाल्मीकि शादीशुदा हैं और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. उनके पिता ठेकेदार हैं. इस घटना के बाद परिवार में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

 

    follow google newsfollow whatsapp