कौन हैं महाराजगंज से BJP के जिला मंत्री गौतम तिवारी, जिनका 500 के नोटों के ढेर बीच वायरल हो रहा है वीडियो?

Gautam Tiwari Viral Video: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से बीजेपी जिला मंत्री गौतम तिवारी का 500 रुपये के नोटों के बंडलों के साथ वीडियो वायरल होने से सियासत गरमा गई है. विपक्ष सवाल उठा रहा है, जबकि गौतम तिवारी खुद को तंत्र-मंत्र और ठगी की साजिश का शिकार बता रहे हैं.

BJP leader Gautam Tiwari News
BJP leader Gautam Tiwari News

अमितेश त्रिपाठी

follow google news

BJP Leader Cash Video: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से बीजेपी के जिला मंत्री गौतम तिवारी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेता जी 500 रुपये के नोटों के ढेरों बंडलों के बीच दिखाई दे रहे हैं. अब ये वीडियो सामने आते ही विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है और सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है. हालांकि, मामले में अब गौतम तिवारी की सफाई भी सामने आई. उनका कहना है कि इन पैसों से कोई लेना देना नहीं है वो तो तंत्र मंत्र और ठगी के जाल में फंस गए हैं.

Read more!

गौतम तिवारी के अनुसार, उनकी मुलाकात वाराणसी के एक व्यक्ति से हुई थी जिसने खुद को चमत्कारी बताया था. उस व्यक्ति ने हवा में हाथ हिलाकर 50 हजार रुपये के नोटों की गड्डी  पेश कर दी थी. बस क्या था यही से नेता जी अपना दिमाग दौड़ाया. उन्हें लगा कि ये काम का व्यक्ति है और वो उन्होंने उनके कारोबार में काफी फायदा करा सकता है. आरोप है कि व्यक्ति ने नेता जी से वादा किया कि वो तंत्र मंत्र के जरिए निवेश किए गए पैसों को कई गुना कर देगा और महंगी जमीनें भी दिलवा देगा.

करोड़ों रुपये जुटाने के लिए बेच दिए घर और गाड़ियां

बस फिर क्या था दावा है कि गौतम तिवारी को लालच आया और वे ठग के झांसे में आ गए. उन्होंने अपने चार साथियों के साथ भारी भरकम रकम इकट्ठा की. दावा है कि इस दौरान लालच में किसी ने अपना मकान बेच दिया तो किसी ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी तक दांव पर लगा दी. इस तरह कुल 1.43 करोड़ रुपये जाम किए और जालसाज को सौंप दिए. इस बीच जब समय बीता तो गौतम तिवारी अपने पैसे वापस मांगने के लिए पहुंच गए.

तंत्र मंत्र का डर दिखाकर बनाया गया वायरल वीडियो

इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ समय टालने के बाद उन्हें इंडो नेपाल बॉर्डर के पास निचलौल में एक जमीन दिखाई गई. इसके बाद यहां से बनारस में जमीन है देखने को कहा. नेता जी के अनुसार जब वो बनारस पहुंचे तो उन्हें वहां कुछ अटपटा लगा. इसके बाद उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा. दावा है कि उन्हें आरोपी एक कमरें में ले गए. यहां पहले से ही नोटों का एक बंडल पड़ा था. आरोप है कि इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि वो इन नोटों को छूना चाहते हैं, लेकिन आरोपियों ने उन्होंने ये कहते हुए रोक दिया कि इसे छूना मत इस पर तंत्र मंत्र किया हुआ है नहीं तो अनर्थ हो जाएगा. इसी मौके का फायदा उठाकर जालसाजों ने नेता जी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल है.

कौन हैं गौतम तिवारी?

गौतम तिवारी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारतीय जनता पार्टी  के जिला मंत्री हैं. कहा जाता है कि जिले की राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है. उनका प्रॉपर्टी डीलिंग का करोबार है. अब नोटों की गड्डियों के साथ दिखने पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वे लगातार खुद को निर्दोष और साजिश का शिकार बता रहे हैं.

कांग्रेस ने पूछे सवाल

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सीधे वित्त राज्य मंत्री और महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी से पूछा है कि इस मामले में ईडी (ED) की जांच कब होगी.

 

    follow google news