पूर्व सांसद और चर्चित बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो उनके 69वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित "राष्ट्र कथा" कार्यक्रम से जुड़ा बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया था, जहां बड़ी संख्या में समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद थे. इसी दौरान बृजभूषण शरण सिंह मंच पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. वीडियो में दिख रहा है कि संतुलन बिगड़ने से वह अचानक आगे की ओर गिर पड़ते हैं.
हालांकि, गिरने के तुरंत बाद उन्होंने खुद को संभाल लिया और खड़े हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने भी उन्हें सहारा देने की कोशिश की. घटना के कुछ घंटों बाद यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया.
कैसे हुई घटना!
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर मीडिया कर्मियों को मंच के बाईं ओर से कवरेज की अनुमति थी. मंच का साइज काफी बड़ा और चौड़ा बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह को मंच के दाहिने हिस्से से ऊपर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि मंच पर लगी रेलिंग और पास रखे साउंड बॉक्स से उनका पैर उलझ गया, जिससे वह संतुलन खो बैठे और गिर गए. आशंका जताई जा रही है कि यह वीडियो मंच के दाहिने तरफ बैठे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है.
फिलहाल इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. न ही आयोजकों और न ही बृजभूषण शरण सिंह की ओर से इस घटना को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने आया है.
देखिए वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT

