उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रिश्तों के तार-तार होने की एक ऐसी कलयुगी कहानी सामने आयी है जिसपर एकबारगी तो भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल है. जिस तरह के गंभीर आरोप हैं वो हैरान करने वाले ही बल्कि शर्मसार भी करने वाले हैं. ये केवल आरोप ही नहीं हैं बल्कि मृतक का आखिरी दर्द और इसके सपोर्ट में निजी चैट के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं जो पब्लिक हो चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
मृतक इसलिए कह रहे हैं कि पीड़ित सोहित कुमार इस दुनिया में अब नहीं हैं. जब देश आजादी का दिवस मना रहा था तब रिश्तों के गंदे दलदल में फंसे सोहित कुमार ने फंदा लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया. खुर्जा के नेहरूपुर निवासी 29 साल के सोहित कुमार ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने दर्द की दास्तां और पत्नी तमन्ना के चरित्र की असलियत बताने का दावा किया है.
क्या है पूरा मामला
नेहरूपुर गांव निवासी सोहित कुमार समाजवादी पार्टी के आंबेडकर वाहिनी में प्रदेश सचिव और बूथ के सेक्टर प्रभारी थे. इसके अलावा वे कोचिंग पढ़ाते थे. सोहित मुलाकाम तमन्ना से हुई. तब उसके पास कोचिंग पढ़ने तक के पैसे नहीं थे. सोहित ने उसकी मदद की. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और 3 साल पहले दोनों दांपत्यसूत्र में बंध गए. सोहित ने एक महीने बाद इस शादी के कोर्ट में रजिस्टर भी करा लिया.
शुरू हुई धोखे-फरेब की कहानी?
बकौल सोहित तमन्ना का संबंध उसके चचेरे भाई अर्जुन से था. ये बात शादी के बाद पता चली. पहले तो सोहित को इसपर भरोसा नहीं हुआ. फिर उसने मामले की तहकीकात करने का ठाना. तमन्ना जिस जीमेल आईडी से इंस्टाग्राम चलाती थी उसकी आईडी कभी सोहित ने ही बनाई थी. सोहित ने इंस्टाग्राम पर एक्सेस करने कोशिश की और वो सफल हो गया. शायद तमन्ना पासवर्ड बदलना भूल गई थी.
चैट देख सोहित के पांवों तले खिसकी जमीन
सोहित ने इंस्टाग्राम की चैटिंग देखी तो उसके पांवों तले जमीन खिसक गई. आपत्ति-जनक चैटिंग के साथ अश्लील तस्वीरें थीं. तस्वीरों में ऐसे संबंध सामने आए जो नैतिक रूप से केवल पति-पत्नी के हो सकते हैं. उन तस्वीरों में सोहित की पत्नी के अलावा दूसरे जो शख्स थे वे कोई और नहीं बल्कि तमन्ना के चाचा और बुआ के लड़के थे.
तमन्ना ने इंस्टा आईडी का नाम बदला
इधर तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम बदल दिया. साथ ही चैटिंग में वैनिश मोड लगा दिया ताकि कुछ देर बाद खुद ही चैट डिलीट हो जाएंगे. साथ ही वो दिल्ली में पढ़ाई के नाम पर गई पर वहां अर्जुन के साथ रहने लगी. जब सोहित ने इसका विरोध किया तो तमन्ना के भाइयों ने धमकाना शुरू किया. तलाक के लिए दबाव बनाया. इधर सोहित ने तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कर दिया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सोहित के परिजनों पुलिस को सुसाइड की वजह बताते हुए उसका आखिरी वीडियो और चैटिंग के अलावा वो तस्वीरें भी दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT