राजेंद्र कुमार के पूरे शरीर पर बैठीं हजारों मधुमक्खियां...लेकिन एक ने भी नहीं मारा डंक, वायरल हुई हैरान करने वाली तस्वीर

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमें राजेंद्र कुमार नामक एक शख्स के शरीर पर हजारों मधुमक्खियां बैठी दिख रही हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्हें किसी भी मधुमक्खी ने डंक नहीं मारा. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बुलंदशहर में शख्स के पूरे शरीर पर बैठीं हज़ारों मधुमक्खियां
बुलंदशहर में शख्स के पूरे शरीर पर बैठीं हज़ारों मधुमक्खियां

मुकुल शर्मा

14 Sep 2025 (अपडेटेड: 14 Sep 2025, 01:29 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां राजेंद्र कुमार नमाक एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके पूरे शरीर पर हजारों की संख्या में मधुमक्खियां चिपकी हुई हैं. लेकिन खास बात ये है कि इनमें से एक भी मधुमक्खी ने उन्हें डंक नहीं मारा.

Read more!

क्यों नहीं काटतीं मधुमक्खियां? 

राजेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में मधुमक्खियों को भोजन नहीं मिल पता है. इस दौरान खेतों और जंगलों में फूलों और पराग (पॉलन) की कमी हो जाती है. ऐसे में वो बरसात के दिनों में भोजन का इंतजाम करते हैं. राजेंद्र कुमार ने बताया कि यही वजह है कि मधुमक्खियां उन्हें अपना दुश्मन नहीं दोस्त समझने लगी हैं और इसी कारण हजारों मधुमक्खियां उनके शरीर पर बैठने के बाद भी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचातीं.

राजेंद्र कुमार का कहना है कि, 

'आज यह नन्हा कीट हमारे फसलों और प्रकृति के लिए वरदान है. जंगल और खेतों में इस मौसम में इनके लिए नेक्टर और पोलन नहीं मिलते. ऐसे में हम इनके लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं. जब हमने इनके स्वभाव के अनुरूप काम किया, तो यह मधुमक्खियां हमारी मित्र की तरह हो गईं. ये कीट प्रकृति का बड़ा खजाना हैं, मानवता के लिए सहायक और सहज दोस्त हैं. आज जब हम बी फार्म पर इन्हें भोजन देते हैं तो ये प्रेम से हमारे शरीर पर बैठ जाती हैं, लेकिन कोई डंक नहीं मारतीं.'

जानें, क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों का कहना है कि मधुमक्खियां आमतौर पर तभी डंक मारती हैं जब उन्हें खतरा महसूस होता है. यदि कोई व्यक्ति शांत और सुरक्षित तरीके से उन्होंने भोजन मुहैया कराए तो वे हमला नहीं करतीं. ऐसे अब राजेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: UP में ऑफिसर बनने का मौका! UPPSC ने निकाली 182 पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की तारीख

    follow google news