मेरठ के कपसाड़ गांव में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद एक्शन में हैं. इस मामले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है और इसी बीच चंद्रशेखर आजाद का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीड़ित परिवार को सांत्वना देते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वीडियो कॉल पर छलका भाई का दर्द
वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता के भाई से बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान भाई फूट-फूट कर रोने लगता है और कहता है, "भैया, आना जरूर है... मां से तो नहीं मिल पाए, कम से कम बाप से तो मिल ल." वह चंद्रशेखर के संघर्ष की तारीफ करते हुए उन्हें जल्द से जल्द अपने पास बुलाने की मिन्नतें करता नजर आया.
'साए की तरह आपके साथ खड़ा हूं'
चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे 24 घंटे उनके साथ हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्होंने अधिकारियों से बात की है और परिवार की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. चंद्रशेखर ने पीड़िता के भाई से कहा, "मैं आपके साथ साए की तरह खड़ा हूं, आप बस हिम्मत रखें."
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 8 जनवरी का है, जब मेरठ के कपसाड़ गांव में एक दबंग युवक पारस राजपूत ने एक लड़की को जबरन अगवा करने की कोशिश की थी. जब लड़की की मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनकी हत्या कर दी और लड़की को लेकर फरार हो गया. इस घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.
पुलिस की कार्रवाई और ताजा अपडेट
देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर पुलिस ने अगवा हुई लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया है और मुख्य आरोपी पारस को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार को खुद यह जानकारी दी कि लड़की मिल गई है और अब पुलिस आगे की कार्रवाई (बयान आदि) कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: DJ बुकिंग के दौरान प्यार हुआ..दूसरी जगह GF की शादी तय हुई तो गुस्साया BF, ऐसे ली जान
ADVERTISEMENT

