बाइक वाले ने किया ओवरटेक को SDM राकेश पाठक को आ गया गुस्सा, गाड़ी रुकवाकर बीच सड़क पर किया ऐसा कि वीडियो हुआ वायरल

SDM video viral: चित्रकूट से सामने आए SDM राकेश पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बाइक सवार युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि युवक ने SDM की गाड़ी को ओवरटेक किया था, जिससे नाराज होकर पहले ड्राइवर ने युवक के साथ मारपीट की और फिर SDM ने खुद थप्पड़ जड़ दिया. जानें पूरा मामला.

Chitrakoot SDM video viral
बीच सड़क युवक को मारते हुए एसडीएम का वीडियो वायरल

न्यूज तक डेस्क

follow google news

सोशल मीडिया के इस युग में किसी को नहीं पता कि उनकी कौन सी हरकत कहां फोन में कैद हो रही है और वह कब वायरल हो जाए. कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से सामने आया है, जिसके किरदार एक SDM है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें SDM साहब बीच सड़क पर एक युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे है, वहीं दूसरी ओर युवक हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए दिख रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने SDM साहब की गाड़ी ओवरटेक करने की हिम्मत की जो उन्हें अच्छी नहीं लगी. इसलिए उन्होंने पहले अपने ड्राइवर से युवक को पिटवाया और फिर भी मन नहीं भरा तो खुद भी थप्पड़ मारा. आइए विस्तार से जानते है मामले की पूरी कहानी.  

Read more!

क्या है पूरा मामला?

मामला चित्रकूट के रानीपुर भट्‌ट मोहल्ले का बताया जा रहा है. दरअसल, मौनी अमावस्या के दिन एसडीएम राकेश पाठक की ड्यूटी रामघाट इलाके में लगी थी. इस अवसर पर मेला लगा था जिससे की शहर में काफी भीड़ थी. SDM राकेश पाठक व्यवस्थाओं और सुरक्षा का जायजा लेन के लिए रामघाट पहुंचे थे.

रामाघाट का निरीक्षण करने के बाद वे कर्वी की ओर से लौट रहे थे और तभी एक बाइक सवार युवक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लिया. लेकिन यह बात SDM साहब को नहीं अच्छी लगी और उन्होंने बाइक रुकवाया और गार्ड्स से बोलकर युवक को अपने पास बुलवाया और फिर उसे थप्पड़ जड़ दिया. किसी ने रोड के दूसरे साइड से इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया जो कि अब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में क्या-कुछ?

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि SDM साहब अपनी गाड़ी में पिछे बैठे हुए है. इसी दौरान गाड़ी का ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी युवक को उनके पास लेकर आता है. फिर ड्राइवर युवक के सिर पर जोड़ का हाथ मारता है. फिर SDM राकेश पाठक गाड़ी में बैठेकर ही बाहर खड़े युवक से बातचीत करते हुए दिख रहे है.

इस दौरान युवक हाथ जोड़े माफी मांगते हुए दिखाई दे रहा है. फिर कुछ ही पल बाद SDM साहब को गुस्सा आता है और वो भी युवक को थप्पड़ जड़ देते है. फिर युवक वहां से चला जाता है.

वीडियो वायरल होने पर SDM ने दी सफाई

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और SDM राकेश पाठक ने सफाई भी दी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, एसडीएम साहब ने सफाई देते हुए कहा है कि युवक ईयरफोन लगाकर बाइक चला रहा था और खतरनाक तरीके से ओवरटेक भी कर रहा था. इसलिए युवक को रोककर समझाया गया है, कोई पिटाई नहीं की गई है. वहीं जिले के एडीएम(फाइनेंस एंड रेवेन्यू) चंद्रशेखर ने बताया कि वीडियो सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है.

यहां देखें वायरल वीडियो

इनपुट- संतोष बंसल

यह खबर भी पढ़ें: यूपी में पुलिस की बड़ी लापरवाही, बागपत में शराबी युवक पुलिस की गाड़ी लेकर हुआ फरार

    follow google news