Mahakumbh Hadsa News: महाकुंभ हादसे के बाद आया सीएम योगी का स्टेटमेंट, बोले- '8-10 करोड़ श्रद्धालु हैं लेकिन...'

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ के दौरान संगम तट पर उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है.

NewsTak

News Tak Desk

29 Jan 2025 (अपडेटेड: 29 Jan 2025, 11:56 PM)

follow google news

Mahakumbh Baghdad: महाकुंभ के दौरान संगम तट पर उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूर्ण मुस्तैदी से स्थिति को संभाल रहा है और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.

Read more!

संगम नोज और प्रमुख मार्गों पर दबाव, लेकिन स्थिति नियंत्रण में

मंगलवार देर रात संगम नोज, अखाड़ा मार्ग और नाग वासुकी मार्ग पर अत्यधिक भीड़ के चलते भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि इस समय प्रयागराज में करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से भीड़ प्रबंधन कर रहा है.

श्रद्धालुओं से संयम रखने की अपील

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीते दिन 5.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया था, जिससे संगम नोज पर लगातार दबाव बना हुआ है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय पर चार बार चर्चा हुई है और गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं.

भीड़ नियंत्रण करने के लिए प्रशासन की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि संगम स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है, इसलिए श्रद्धालुओं को नजदीकी घाटों पर स्नान करने की सलाह दी जा रही है, उन्होंने कहा कि संतों और अखाड़ों का स्नान भीड़ कम होने के बाद ही होगा. इसके अलावा, रेलवे प्रशासन भी विशेष ट्रेनों का संचालन कर श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहा है.

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि जहां हैं, वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं. पूरे कुंभ क्षेत्र में पर्याप्त घाट बनाए गए हैं, जहां सुरक्षित रूप से स्नान किया जा सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp