Delhi Lal Qila Blast: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. इन्हीं में एक नाम उत्तर प्रदेश के 34 वर्षीय अशोक कुमार का भी शामिल है. बताया जा रहा है कि अशोक में बस कंडक्टर का काम करते थे. हादसे के समय वो हर दिन की तरह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर की तरफ लौट रहे थे. लेकिन धमाके की चपेट में आ गए.
अशोक कुमार यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले थे. उनका घर हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगरौला गांव में है. पिता की मौत के बाद वो बूढ़ी मां और परिवार के इकलौते सहारा थे. अब उनकी मौत की खबर से परिवार सहित ग्रामीणों की आंखें नम हैं. बताया जा रहा है कि अभी बेटे की मौत की खबर मां को नहीं दी गई है. परिवार वालों के अनुसार मां की तबीयत नाज़ुक है, ऐसे में फिलहाल उनसे ये सच छिपाकर रखा गया है.
ADVERTISEMENT
दो बेटी और एक बेटे के हैं पिता
आपको बता दें कि अशोक कुमार शादीशुदा हैं. उनके दो बेटियां और एक बेटा है. अशोक फिलहाल दिल्ली में काम कर रहे थे और यहां किराए के मकान में रहते थे. उनका परिवार उन्हीं पर निर्भर है. उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि वो बहुत मेहनती इंसान थे. हम सोच भी नहीं सकते कि उनकी ऐसी मौत होगी.
वहीं, अशोक के चचेरे भाई सोमपाल शर्मा ने कहा कि टीवी पर खबर चलने के बाद पुलिस गांव के घर पर आई थी और परिजनों से पूछताछ की थी. परिवार वालों ने बताया कि हम टीवी पर दिल्ली ब्लास्ट की जानकारी देख रहे थे. इसी से पता चला कि हादसे में अमरोहा का एक व्यक्ति भी मारा गया है.
मुआवजा और दोषियों को सख्त सजा की मांग
वहीं, पुलिस आई तो उन्होंने नाम की पुष्टि की. उन्होंने सवाल पूछा कि इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है. ये तो नाकामी है. अब परिजनों के कहा है कि सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे. उन्होंने हमले के लिए जिम्मेदार लाेगों को जल्द से जल्द सजा देने क मांग की. वहीं, गांव के प्रधान ने कहा कि “अशोक का जाना हमारे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है. सरकार को चाहिए कि ऐसे परिवारों की मदद के लिए स्थायी व्यवस्था करे.
आखिरी कॉल में क्या कहा था
परिवार वालों ने बताया कि कल ही अशोक ने फोन पर बात की थी. इस दौरान अशोक ने बताया कि मैं बस कुछ ही देर में घर पहुंचने वाला हूं. बच्चों के खाने के लिए बिस्किट और पीने के लिए दूध ले लिया है. लेकिन कुछ ही देर बाद टीवी पर धमाके की खबर सामने आई.
ये भी पढ़ें: Delhi Blast से जुड़ा नया वीडियो आया सामने, धमाके से कांपी धरती, जान बचाकर भागते दिखे लोग, देखें Video
ADVERTISEMENT

