बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के यूपी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच अब उनके पिता जगदीश पाटनी सामन 'आज तक' से बात करते हुए घटना को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इसके साथ ही अपनी बेटी खुशबू पाटनी के बयान एक बयान को फायरिंग की घटना से जोड़कर देखने पर भी बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर
दिशा और खुशबू पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि "हमला लगभग 3:30 बजे हुआ था. अपाचे बाइक पर दो लोग आए थे. एक बाइक चला रहा था, उसने हेलमेट पहना था, लेकिन दूसरे के पास हेलमेट नहीं था." उसके हाथ में माउजर था." उन्होंने बताया कि "हमारे पास कई कुत्ते हैं. ऐसे में अगर कोई अनजान व्यक्ति कॉलोनी में आता है तो वे जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगते हैं." उन्होंने कहा कि "हमलावारों ने एक दो फायर किए और वहां से चले गए."
'खुशबू के बयान को तोड़ मरोड़ पेश किया'
इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के बयान का बचाव किया और कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि "श्री अनुरुद्धाचार्य जी ने महिलाओं के बारे में एक छोटी सी टिप्पणी की थी कि महिलाएं अगर चौबीस-पच्चीस साल की होती हैं तो मुंह मार के आती हैं ये उनका अपना सोचना था, लेकिन मेरी बेटी महिला है और आर्मी से है तो उसने कहा कि कोई भी महिलाओं का अपमान नहीं कर सकते." उन्होंने आगे कहा,
"उसने इतनी बात कही थी, लेकिन उसकी इस बात को तोड़ मरोड़ पेश किया गया और उसे प्रेमानंद जी के साथ जोड़ दिया गया, प्रेमानंद जी तो हमारे पूज्यनीय है. मैं तो कई बार कह चूका हूं अगर मौका मिले तो प्रेमानंद जी का आशीर्वाद लेना है."
वहीं उन्होंने हमले को लेकर कहा कि "गोल्डी बरार गैंग ट्वीट के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं. जब पुलिस नतीजे पर पहुंचेगी तभी हम इस बारे में कुछ कह सकेंगे."
यहां देखें जगदीश पाटनी का पूरा वीडियो
खुशबू पाटनी ने क्या कहा था?
आपको बता दें कि दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य के महिलाएं पर दिए गए बयान पर कहा था, "आप कैसे कह सकते हैं कि महिलाएं ही मुंह मार के आती हैं, पुरुष भी ऐसा करते हैं." हालांकि, अब उनका कहना है कि उकनी बातों को कुछ लोगों ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है और इसे प्रेमानंद महाराज से जोड़ दिया.
ADVERTISEMENT