उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शादी समारोह में जयमाला कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बवाल हो गया. नशेड़ी दूल्हे ने दुल्हन गलियां दीं, दूल्हे की ऐसी हरकत देख दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन की इनकार करते ही दोनों ही पक्षों में विवाद शुरू हो गया. काफी बहस हुई कई लोगों ने दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. दुल्हन ऐसे शराबी दूल्हे के साथ शादी करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुई. फिर मामला थाने पहुंचा, जहां पर दोनों पक्षों को समझाने की काफी कोशिश की गई, पर दुल्हन उससे शादी के लिए राजी नहीं हुई,
ADVERTISEMENT
दुल्हन का साफ कहना था की दूल्हा नशे की हालत में है और यह जब अपनी शादी में ही शराब पीकर आया है तो आगे जिंदगी में क्या करेगा. दुल्हन के परिजनों ने भी दुल्हन के मना करने के बाद शादी के लिए तैयार नहीं हुए इसके बाद दूल्हा को बिना दुल्हन की बैरंग लौटना पड़ा.
क्या था पूरा मामला
पूरा मामला मैनपुरी जिले के कितनी थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर का है. इटावा जिले के रहने वाले आमोद अपनी बारात लेकर बसंतपुर में पहुंचा. बारात जब दुल्हन के दरबाजे पहुंची तो घरातियों ने बारातियों का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से किया. बारातियों की आवभगत में कोई कमी नही छोड़ी.
जयमाला के स्टेज पर नशे में पहुंचा दूल्हा
दरवाजे पर द्वारचार के कार्यक्रम के बाद जयमाला कार्यक्रम था. जिसके लिए बाकायदा स्टेज भी तैयार किया गया था, लेकिन जैसे ही दूल्हा स्टेज पर पहुंचा. तभी स्टेज पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दुल्हन का आरोप है कि दूल्हा नशे की हालत में स्टेज पर पहुंचा. दूल्हे ने उसे गालियां दी है. दूल्हे को इस हालत में देखकर दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने अभी दुल्हन का पूरा साथ दिया. उन्होंने ऐसे लड़के से शादी करने से साफ मना कर दिया. वहां मौजूद घाटियों की माने तो दूल्हा कितने नशे में था की सही से चल भी नहीं पा रहा था.
ये भी पढ़ें: अनीता देवी का खुलासा: क्यों छोड़ा घर? दामाद के साथ भागने की वजह जान पुलिस भी चौंकी!
शादी टूटने की दूसरी वजह बनी नकली आभूषण
दुल्हन के परिजनों का यह भी आरोप है कि उन्होंने तो दूल्हा पक्ष की सभी मांगों को माना, लेकिन दूल्हा पक्ष के लोग शादी में नकली आभूषण और घटिया कपड़े लेकर आए. दूल्हा पक्ष ने तो वह आभूषण सोने के बताएं. लेकिन जब दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने वह आभूषण देखें तो उन्होंने बताया कि यह जेवर तो नकली है जिससे बात और बिगड़ती चली गई. अंत में दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस अपने घर लौट गया.
ADVERTISEMENT