घने कोहरे के कारण मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 बसें और 3 कारें आपस में भिड़ीं, 4 की मौत, 25 घायल, देखें Photos

मथुरा में घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर कई बसों और कारों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें आग लगने से 4 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए. प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है, जबकि मौसम विभाग ने आगे भी कोहरे को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसा

मदन गोपाल

follow google news

मंगलवार की देर रात मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया. रात लगभग दो बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रही कई बसें और कारें अचानक एक दूसरे से टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में इन गाड़ियों में आग लग गई. 

Read more!

इस दर्दनाक हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल 

यह हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में गांव खडे़हरा के पास, माइलस्टोन 127 के नजदीक हुआ. जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. आनन फानन में पहले तो आग पर काबू पाया गया फिर राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया, वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. बसों में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई. 

हादसे के वक्त बहुत ज्यादा था कोहरा 

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो, हादसे के समय कोहरा इतना ज्यादा घना था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. यही कारण है कि करीब 8 बसें और 3 कारें आपस में भिड़ गईं. कई यात्री वाहनों के अंदर फंस गए, जबकि कुछ लोग बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. दुर्भाग्यवश, जो यात्री अंदर फंसे रह गए वे आग की चपेट में आ गए.

हादसे में घायल कानपुर निवासी सौरभ ने बताया कि अचानक तेज टक्कर हुई और कुछ ही देर में बस में आग लग गई. लोग चीख-पुकार करने लगे और जान बचाने के लिए नीचे कूदने लगे. इस कोशिश के बावजूद कई लोग झुलस गए और कुछ की मौके पर ही मौत हो गई.

आपस में भीड़ गए 5 बसें और 2 कारें

मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि टक्कर में 5 बसें और 2 कारें शामिल थीं. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश दिया है. राहत की बात ये है कि घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई यह दुर्घटना बेहद दुखद है और उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं. 

IMD ने दी चेतावनी 

उधर, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 दिसंबर को भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों में घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कोहरे की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 18 दिसंबर तक मौसम खराब रह सकता है. आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ने के आसार हैं. 

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.

 

    follow google news