उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर लोगों को प्यार के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती थी और उनसे लाखों रुपये वसूलती थी. पुलिस के मुताबिक, यह महिला हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड है.
ADVERTISEMENT
ऐसे फंसाती थी लोगों को जाल में
बस्ती पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला की कार्यप्रणाली बेहद शातिर थी. वह पहले अपने शिकार को प्यार और भरोसे का झांसा देती थी. एक बार भरोसा कायम होने पर, वह उनसे शारीरिक संबंध बनाती और इस दौरान गोपनीय तरीके से वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर लेती थी.
इन अंतरंग वीडियो और तस्वीरों को ही वह अपना हथियार बनाती थी. इसके बाद वह इन्हें वायरल करने की धमकी देकर अपने शिकार से बड़ी रकम वसूलना शुरू कर देती थी.
गिरोह बनाकर करती थी काम
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह महिला अकेले काम नहीं करती थी. उसका एक संगठित गिरोह था. गैंग के सदस्य शिकार को निशाना बनाने, विश्वास में लेने, वीडियो शूट करने और ब्लैकमेलिंग की पूरी प्रक्रिया में उसकी मदद करते थे.
डिप्टी एसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने जानकारी दी कि इस महिला ने अब तक कम से कम तीन लोगों को फंसाया है. वह इन लोगों से 10 लाख रुपये से अधिक की वसूली कर चुकी थी और 50 लाख रुपये की और मांग कर रही थी.
पीड़ित की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
इस हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया. दरअसल, एक पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की. उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी महिला ने उनके पति को फंसाया है और लगातार उनसे पैसे ऐंठे जा रहे हैं.
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की. जांच के दौरान संतकबीरनगर जिले की रहने वाली इस महिला की पहचान हुई, जिसने बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में अपना जाल बिछाया था.
पुलिस को मिले अहम सबूत
पीड़ित परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जांच के दौरान महिला के पास से ब्लैकमेलिंग से जुड़े वीडियो और फोटो सहित कई अहम सबूत मिले हैं.
फिलहाल, पुलिस महिला के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह में कौन-कौन शामिल थे. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT