उन्नाव जेल के कैदियों को मिला महाकुंभ का पुण्य..जेल में संगम के पानी से लगाई डुबकी

उन्नाव की जिला जेल में भी एक अनूठी पहल देखने को मिली, जहां सैकड़ों कैदियों को संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जेल प्रशासन की कोशिशों से महाकुंभ का पवित्र जल जेल तक पहुंचाया गया.

Unnao jail
Unnao jail

ललित यादव

• 12:21 PM • 18 Feb 2025

follow google news

UP News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बीते कुछ दिनों में संगम में स्नान करने वाले भक्तों की संख्या प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि अब तक देश-विदेश से आए लगभग 53 करोड़ श्रद्धालु पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अनुमान है कि 26 फरवरी तक यह संख्या और भी बढ़ जाएगी.

Read more!

इसी बीच उन्नाव की जिला जेल में भी एक अनूठी पहल देखने को मिली, जहां सैकड़ों कैदियों को संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जेल प्रशासन की कोशिशों से महाकुंभ का पवित्र जल जेल तक पहुंचाया गया, जिससे वहां बंद महिला और पुरुष कैदियों को इस धार्मिक अनुभव का लाभ मिल सका.

जेल अधीक्षक की पहल से संभव हुआ स्नान

उन्नाव जेल के अधीक्षक पवन सिंह 14 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे. वहां से लौटते समय उन्होंने संगम का जल एकत्र कर जेल में लाने का निर्णय लिया. 15 फरवरी को अपनी ड्यूटी पर वापस आकर उन्होंने कैदियों के स्नान के लिए जल की व्यवस्था की. जेल परिसर में बनी पानी की टंकी को फूल-मालाओं से सजाया गया और उसमें संगम का पवित्र जल मिलाया गया. जब कैदियों ने इस जल से स्नान किया, तो पूरे परिसर में "गंगा मैया की जय" के जयघोष गूंज उठे.

जेल अधीक्षक के अनुसार, उन्नाव जेल में लगभग एक हजार कैदी हैं, जिनके लिए महाकुंभ में जाना संभव नहीं था. इसलिए यह प्रयास किया गया कि वे भी आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकें. संगम स्नान को हिंदू धर्म में पापों से मुक्ति का मार्ग माना जाता है, और इसी विश्वास के साथ कैदियों ने इस जल से स्नान कर आत्मिक शुद्धि का अनुभव किया.

प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. अधिकारियों की तैनाती की अवधि 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और ट्रैफिक प्रबंधन सुचारू रूप से चल सके.

    follow google news