Ghaziabad OYO case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक OYO होटल के कमरे में 27 साल के युवक रजत प्रताप सिंह भाटी का शव चादर से फंदे पर लटका मिला. यह देख होटल स्टाफ और इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कमरे में युवक के बेड पर लैपटॉप, मोबाइल और शराब की बोतल रखी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी.
ADVERTISEMENT
होटल में क्या हुआ था?
इंदिरापुरम के ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रजत 2 नवंबर से इंदिरापुरम के शक्ति खंड-3 स्थित OYO होटल के रूम नंबर-203 में अकेले रह रहा था. इस बीच 5 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में युवक ने फांसी लगा ली है. जब पुलिस पहुंची तो देखा कि युवक चादर से बने फंदे से लटका हुआ है. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है.
कौन था रजत भाटी?
मृतक रजत मेरठ के रक्षा पुरम का रहने वाला था. वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. उसकी मासिक सैलरी करीब 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है. जब मौत की खबर मेरठ पहुंची तो घर में मातम छा गया. रजत के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिवार ने लगाए आरोप
मृतक के परिजनों ने इसे सुसाइड नहीं बल्कि साजिश बताया है. परिवार का कहना है, “हमारा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. जरूर किसी ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया है.” परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से रजत अपनी पूरी सैलरी घर नहीं भेज रहा था. उन्हें शक है कि इस घटना के पीछे किसी महिला या लड़की की भूमिका हो सकती है. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
पुलिस कर रही है जांच
रोहित की मौत के बाद अब सवाल उठ रहा है कि सब कुछ होने के बाद भी उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया. वहीं, अब पुलिस ने युवक का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है. इनकी जांच के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा.
ADVERTISEMENT

