गाजियाबाद के OYO होटल में इंजीनियर रजत प्रताप सिंह भाटी के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने समाप्त कर लिया अपना जीवन

Ghaziabad OYO case: गाजियाबाद के एक OYO होटल से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप सिंह भाटी का शव कमरे में चादर से फंदे पर लटका मिला. बेड पर लैपटॉप, मोबाइल और शराब की बोतल पड़ी थी. परिवार ने साजिश का शक जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Ghaziabad OYO case
Ghaziabad OYO case

न्यूज तक

06 Nov 2025 (अपडेटेड: 06 Nov 2025, 01:08 PM)

follow google news

Ghaziabad OYO case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक OYO होटल के कमरे में 27 साल के युवक रजत प्रताप सिंह भाटी का शव चादर से फंदे पर लटका मिला. यह देख होटल स्टाफ और इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कमरे में युवक के बेड पर लैपटॉप, मोबाइल और शराब की बोतल रखी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी.

Read more!

होटल में क्या हुआ था?

इंदिरापुरम के ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रजत 2 नवंबर से इंदिरापुरम के शक्ति खंड-3 स्थित OYO होटल के रूम नंबर-203 में अकेले रह रहा था. इस बीच 5 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में युवक ने फांसी लगा ली है. जब पुलिस पहुंची तो देखा कि युवक चादर से बने फंदे से लटका हुआ है. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है.

कौन था रजत भाटी?

मृतक रजत मेरठ के रक्षा पुरम का रहने वाला था. वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. उसकी मासिक सैलरी करीब 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है. जब मौत की खबर मेरठ पहुंची तो घर में मातम छा गया. रजत के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिवार ने लगाए आरोप

मृतक के परिजनों ने इसे सुसाइड नहीं बल्कि साजिश बताया है. परिवार का कहना है, “हमारा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. जरूर किसी ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया है.” परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से रजत अपनी पूरी सैलरी घर नहीं भेज रहा था. उन्हें शक है कि इस घटना के पीछे किसी महिला या लड़की की भूमिका हो सकती है. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पुलिस कर रही है जांच

रोहित की मौत के बाद अब सवाल उठ रहा है कि सब कुछ होने के बाद भी उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया. वहीं, अब पुलिस ने युवक का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है. इनकी जांच के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: Instagram से हुई दोस्ती, फिर दिल हार बैठी 3 बच्चों की मां...कोर्ट में कहा- पति नहीं, प्रेमी संग रहना चाहती हूं! एटा का शॉकिंग मामला

    follow google news