Ghaziabad Cricket Fight: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान वाइड बॉल के फैसले को लेकर बड़ा विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि गुस्साए बॉलर और उसके साथियों ने मिलकर अंपायर की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अतुल अपनी टीम की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर की भूमिका निभा रहा था. दूसरी टीम के एक गेंदबाज की गेंद को अतुल ने वाइड बॉल घोषित कर दिया. इस फैसले से नाराज बॉलर ने अतुल पर दबाव बनाया कि वह अपना निर्णय बदल दे. लेकिन अतुल ने नियमों का पालन करते हुए फैसला नहीं बदला. इससे गुस्साए बॉलर ने पहले गेंद से अतुल के सिर पर वार किया और फिर अपने 12-15 साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया.
बल्ले और विकेट से हमला
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक अतुल को बल्ले और विकेट से पीट रहे हैं. हमले में अतुल के हाथ में गंभीर चोट आई. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं और जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस में शिकायत दर्ज
घटना के बाद अतुल ने मेडिकल जांच करवाई और वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, परिवार का कहना है कि घटना को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया.
पुलिस ने शुरू की जांच
वेव सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) प्रियाश्री पाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही गिरफ्तारी होगी. दूसरी ओर, पीड़ित परिवार ने पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठाए और वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की मांग की है.
वायरल हुआ वीडियो
ADVERTISEMENT